आज दिल्ली के भारत मंडपम में नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रधानमंत्री ने आरजे रौनक को बेस्ट क्रिएटिव क्रिएटर मेल के पुरस्कार से सम्मानित किया। इस मौके पर आरजे रौनक ने प्रधानमंत्री से 'बउआ' स्टाइल में बात करने का मौका नहीं छोड़ा। 'बउआ' स्टाइल में रौनक की बात सुन पीएम मोदी भी हंसने लगे। अब ये वीेडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।