sb.scorecardresearch
पब्लिश्ड Jul 14, 2024 at 2:10 PM IST

Anant-Radhika: नाक में नथ, मांग टीका.. कुछ ऐसा चढ़ा किम कार्दशियन पर देसी रंग; Video Viral

Kim Kardashian Desi Look: अनंत-राधिका की शादी के लिए किम कार्दशियन पहली बार भारत आई हैं। इस दौरान उन पर जिस तरह से देसी रंग चढ़ रहा है, वो खूब सुर्खियों में बना हुआ है। अब शुभ आशीर्वाद सेरेमनी में भी किम कार्दशियां देसी अंदाज में नजर आईं। उन्हें इस दौरान गोल्ड कलर का हैवी एंब्रॉयडर्ड लहंगा पहना था, जिसमें वो गजब की खूबसूरत लग रही थीं। उन्होंने इस दौरान हैवी डायमंड ज्वेलरी भी पहनीं, जिसमें उन्हें देख हर कोई हैरान रह गया। वहीं, किम के लुक में सबसे बड़ी हाइलाइट उनकी नाक की नथ थी। नथ के साथ किम मांग टीका भी लगवाए नजर आईं। विदेशी हसीना को देसी लुक में देखने वाला देखता ही गया।
 

Follow: Google News Icon