Ekta Kapoor 'Gandi Baat' Controversy: मुंबई पुलिस ने मंगलवार को भी एकता कपूर और उनकी मां शोभा कपूर से POCSO मामले में मंगलवार को पूछताछ की है। इसी के साथ प्रड्यूसर एकता कपूर और उनकी मां शोभा कपूर को बोरिवली स्थित एमएचबी पुलिस ने दोबारा 24 अक्टूबर को पूछताछ के लिए बुलाया है।