बॉलीवुड के अभिनेता या कहे लोगो के 'मसीहा!' दोनों ही शब्द सोनू सूद पर ही कहे जा सकते है। कोरोना काल में लॉकडाउन की वजह से सोनू सूद ने गरीब और जरूरतमंद लोगों की काफी मदद की है। इसलिए सोनू सूद (Sonu Sood) को लोग भगवान की तरह पूजने लगे हैं। लोगों के बीच सोनू की दीवानगी इस कदर दिखने लगी है कि एक शख्स उनसे मिलने के लिए 1200 किलोमीटर साइकिल चलाकर मुंबई पहुंच गया। आपको बता दें कि, इस शख्स ने अपनी साइकिल के पीछे सोनू सूद का एक बड़ा-सा फोटो भी लगा रखा था। इसके साथ ही वो ढेर सारे फूल और माला लेकर आया था ताकि सोनू को पहना सके। वहीं यह शख्स जब सोनू सूद के घर के बाहर पहुंचा तो ऐक्टर सोनू सूद उससे मिलने के लिए खुद घर से बहार निकल कर आए। देंखे वीडियो : View this post on Instagram A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) इस वीडियो में आगे, वह शख्स, सोनू सूद के पैरों में फूल अर्पित करने लगा तो सोनू ने उसे उठाते हुए वो माला उसके गले में माला पहना दी। इसके बाद सोनू ने हाथ जोड़कर उसका स्वागत किया और उसका हाल चाल जाना। बता दें कि इससे भी पहले एक शख्स सोनू से मिलने के लिए हैदराबाद से करीब 700 किलोमीटर का सफर तय करके मुंबई पहुंच गया था। अभिनेता ने इस फैन के साथ की फोटो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर की थी। View this post on Instagram A post shared by Sonu Sood (@sonu_sood) कोरोना की दूसरी लहर के समय भी सोनू सूद ने देश में कई जगह पर ऑक्सीजन प्लांट लगाने की बात बोली थी, जिसे सोनू सूद ने पूरा करने का काम भी शुरू कर दिया है। वहीं सोनू सूद ने हाल ही में आंध्र प्रदेश के नेल्लोर (Nellore) में पहला ऑक्सीजन प्लांट (Oxygen plant) लगवा दिया है। इस ऑक्सीजन प्लांट का सेटअप सोनू सूद ने करवाया है। इसे भी पढ़े : जानलेवा सेल्फी: तस्वीर लेने के चक्कर में मशहूर मॉडल सोफ़िया ने गंवाई जान इसे भी पढ़े : उड़ती फ्लाइट का दरवाजा खोलने की कोशिश करने लगी महिला, क्रू ने टेप के जरिए संभाला मामला; देखें वायरल VIDEO