Salman Khan ने दुबई से मंगवाई बुलेट प्रूफ कार,यह कार सुरक्षा के लिहाज से काफी बेहतरीन है। इस कार में एक्सपलोजीव अलर्ट इंडिकेटर लगी हुई है। इस कार की ग्लास शिल्ड काफी मजबूत है। कार के शीशे को गोलीबारी का सामना करने के लिए डिजाइन किया गया है।