जमशेदपुर से भजन सम्राट तक के सफर को लेकर मशहूर गायक लखबीर सिंह लक्खा ने रिपब्लिक भारत से खास बातचीत की. उन्होंने बताया कि लोह नगरी जमशेदपुर से यहां तक पहुंचने का सफर बहुत संघर्षपूर्ण और मजेदार रहा. लखबीर सिंह लक्खा ने कहा ''कलाकार को हमेशा आजाद रहना चाहिए और ये ईश्वर ने मेरी सुनी।