पब्लिश्ड May 16, 2024 at 8:35 PM IST
Lok Sabha Election 2024: Chandigarh की जनता को प्रत्याशी नहीं Narendra Modi ज्यादा पसंद | R Bharat
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर R Bharat की टीम ग्राउंड पर उत्तर प्रदेश के शिवपुरी पहुंची है. यहां की जनता ने खुलकर मुद्दों पर बात की, अपने प्रत्याशी को लेकर राय बताई, किसने कितना काम किया और कौन सुख-दुख में साथ खड़ा रहा इस पर मुखर होकर बोले. इस चुनावी चौसर में पेश है रिपब्लिक भारत की ग्राउंड रिपोर्ट सीधा जनता के बीच से.