पब्लिश्ड 3 अप्रैल 2021 अत 9:44 pm ईस्ट

West Bengal में भ्रष्टाचार के खुलासे पर बोले सांसद रवि किशन- 'जन्म प्रमाण पत्र और मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने के लिए भी लिया जाता है कटमनी'

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव जारी है। इस बीच रिपब्लिक भारत के पास पश्चिम बंगाल में चल रहे कटमनी को लेकर सनसनी खेज सबूत हैं।  रिपब्लिक के पास बंगाल में कटमनी के 3 ऑडियो टेप मौजूद है। जिसमें ये साफ है कि कैसे कटमनी सूबे के सत्ताधारी नेताओं के तक पहुंच रही है। इस बातचीत में सिंडिकेट का खुलासा किया गया है। जिसमें 'हर खरीद पर कटमनी की बात और बिना कटमनी दिये कोई काम नहीं करने का दावा किया है। 

Advertisement
Whatsapp logo