पब्लिश्ड Apr 17, 2024 at 1:15 PM IST
Amit Shah Chhindwara: कमलनाथ के गढ़ में गरजे शाह | Kamal Nath | MP Election
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा में रोड शो किया। शाह ने खुले रथ में सवार होकर करीब 700 मीटर की दूरी तय की। इस दौरान रास्तेभर उन्होंने जनता का अभिवादन किया। उनके एक हाथ में बीजेपी का चुनाव चिन्ह कमल का फूल नजर आया। शाह ने कमलनाथ के गढ़ में कांग्रेस को ललकारा और कहा, इस बार पूरे एमपी से सारी सीटों पर बीजेपी की होगी जीत।