पब्लिश्ड Jul 11, 2024 at 5:56 PM IST
Delhi में टूटी Munak नहर, आया सैलाब, लोगों को किया विस्थापित | JJ Colony | MCD
भारी बारिश से पूरी दिल्ली जलमग्न हो गया था. इस बीच दिल्ली में मुनक नहर बैराज टूटने से उत्तरी दिल्ली के बवाना की जेजे कॉलोनी में कमर तक रिहायशी इलाकों में पानी घुस गया. नहर का पानी आस-पास की कॉलोनियों में भर गया....पानी इतना ऊपर आया कि घरों में घुस गया और लोगों को अपने सामान खराब होने का डर सताने लगा