Sheikh Hasina को उसके अपनों ने ही लूट लिया,,,,हसीना का बहनोई इतना शातिर होगा की उसी के साथ खेल कर जाएगा...ऐसा तो हसीना ने भी कभी सोचा नहीं होगा...हसीना रो रही है....तड़प रही है...देश से बाहर दर-दर भटकने को मजबूर है... Hasina का बहनोई सत्ता सुख भोगने की तैयारी कर रहा है....मजेदार बात ये है जिस हसीना ने बहनोई को आर्मी चीफ बनने में मदद की...उसी ने हसीना को बोल दिया गुड बाय. ऐसे में आइए जानते है कौन हैं बांग्लादेश आर्मी के चीफ जनरल Waker-Uz-Zaman