Ayodhya Rape Case: उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले में हुए गैंगरेप की घटना समाजवादी पार्टी के गले की फांस बनता जा रहा है। एक ओर सीएम योगी के सख्त रुख के बाद आरोपी मोईन खान की अवैध संपत्ति पर बुल्डोजर की कार्रवाई चल रही है। आरोपी सपा नेता मोईद खान के खिलाफ एक्शन तेज हो गया है। शनिवार को छापेमारी के बाद सपा नेता की अवैध बेकरी को सील कर ध्वस्त कर दिया गया। मोईद खान पर हो रही कार्रवाई से सपा नेता और कार्यकर्ता बौखलाए हुए हैं। पीड़ित परिवार का आरोप है कि उन्हें धमकियां मिल रही है। परिवार ने आरोप लगाया कि सपा नेता शुक्रवार रात 11 बजे जिला महिला अस्पातल पहुंचे और परिवार को सुलह करने की धमकी दी। इस अस्पताल में पीड़ित बच्ची का इलाज चल रहा है।