Delhi Rajinder Nagar Coaching Flood News: कहां है? विकास दिव्यकिर्ती सर, कहां है? अवध ओझा सर, कहां है? नीतू मैम, कहां है? अलख पांडे सर? कहां है? खान सर. ये सवाल है सड़कों पर बैठे छात्रों को जो प्रदर्शन कर रहे हैं. कोचिंग हादसे के बाद छात्रों का गुस्सा चरम पर है. MCD और प्रशासन पर सवाल उठाने के साथ ही छात्रों ने UPSC के लिए तैयारी कराने वाले नामी टीचरों को भी आड़े हाथ लिया है.