अपडेटेड 1 January 2025 at 09:27 IST
इन Phones में अब नहीं चलेगा WhatsApp, कहीं आपका मोबाइल मॉडल इसमें शामिल तो नहीं! यहां करें चेक
WhatsApp: मोस्ट पॉपुलर मेसेजिंग ऐप WhatsApp का सपोर्ट नए साल पर अब कई पुराने मॉडल के यूजर्स अपने फोन में व्हाट्स ऐप के जरिए चैटिंग नहीं कर पाएगें।
- टेक्नोलॉजी न्यूज
- 2 min read

WhatsApp: व्हाट्स ऐप ने नए साल 2025 की शुरुआत के साथ ही कई पुराने स्मार्टफोन्स के लिए ऐप सपोर्ट बंद कर दिया है। इसका मतलब यह है कि जिनके पास पुराने स्मार्टफोन हैं, उन्हें अब WhatsApp चलाने के लिए नया फोन खरीदना होगा। यह बदलाव इसलिए किया गया है ताकि नए और बेहतर स्मार्टफोन्स पर ध्यान केंद्रित किया जा सके।
WhatsApp के दुनियाभर में लगभग दो अरब यूजर्स हैं और भारत में इसका बहुत बड़ा यूजरबेस है। 1 जनवरी 2025 से 20 से ज्यादा पुराने एंड्रॉयड फोन के लिए WhatsApp का सपोर्ट बंद किया जाएगा। खासकर उन फोन्स के लिए जिनमें Android 4.4 KitKat या इससे पुराने वर्जन हैं। इन फोन्स पर अब WhatsApp काम नहीं करेगा।
क्यों लिया गया यह कदम?
WhatsApp की पैरेंट कंपनी Meta ने यह निर्णय इसलिए लिया है ताकि बाकी यूजर्स को बेहतर सिक्योरिटी और फीचर्स मिल सकें। जिन फोन्स के लिए सपोर्ट खत्म किया गया है, वे एक दशक से भी पुराने हैं और इनमें अब तक कोई अपडेट नहीं आए हैं। ऐसे फोन्स के लिए सपोर्ट बंद करने से WhatsApp को नए और सुरक्षित वर्जन पर काम करने का मौका मिलेगा।
ये हैं वो फोन्स जिन पर WhatsApp अब नहीं चलेगा
अगर आपके पास इनमें से कोई फोन है, तो आपके फोन में WhatsApp का सपोर्ट अब खत्म हो जाएगा:
Advertisement
Moto G (1st Gen)
Motorola Razr HD
Moto E 2014
HTC
Advertisement
One X
One X+
Desire 500
Desire 601
LG
Samsung
Galaxy S3
Galaxy Note 2
Galaxy Ace 3
Galaxy S4 Mini
Motorola
Xperia Z
Xperia SP
Xperia T
Xperia V
Optimus G
Nexus 4
G2 Mini
L90
Sony
अगर आपका फोन इनमें से है, तो अब आपके पास नया फोन लेने के अलावा कोई और ऑप्शन नहीं है, क्योंकि इन डिवाइसों पर WhatsApp अब काम नहीं करेगा।
Published By : Kajal .
पब्लिश्ड 1 January 2025 at 09:27 IST