अपडेटेड 28 July 2023 at 17:59 IST
Whatsapp पर आया इंस्टेंट वीडियो मैसेज का ऑप्शन, शॉर्ट मैसेज फीचर से ऐसे होगा काम
व्हाट्सएप पर अब एक वीडियो मैसेज नाम का नया फीचर आ रहा है। वाइस मैसेज की तरह आप इस फीचर का इस्तेमाल कर सकेंगे।
- टेक्नोलॉजी न्यूज
- 2 min read

Whatsapp पर नए-नए बदलाव आ रहे हैं। अब मार्क जुकरबर्ग नया अपडेट व्हाट्सएप लेकर आए हैं। अब आपके पास व्हाट्सएप में वीडियो मैसेज रिकॉर्ड करने का ऑप्शन रहेगा। अब आप शॉर्ट्स की तरह ही एक शॉर्ट वीडियो रिकॉर्ड करके भेज सकेंगे।
खबर में आगे पढ़ें:
- व्हाट्सएप पर आया वीडियो रिकॉर्ड का नया ऑप्शन
- मार्क जुकरबर्ग ने फेसबुक पर दिया अपडेट
- वॉइस मैसेज की तरह ही काम करेगा वीडियो मैसेज
मार्क जुकरबर्ग ने फेसबुक पर इस नए वीडियो मैसेज अपडेट को लेकर पोस्ट शेयर की है। उन्होंने लिखा, "व्हाट्सएप के लिए नया- हम आपके व्हाट्सएप चैट में एक वीडियो मैसेज को तुरंत रिकॉर्ड करने और साझा करने की क्षमता जोड़ रहे हैं। यह क्विक आडियो मैसेज भेजने जितना आसान है।"
ऐसे काम करेगा ये नया फीचर
सबसे पहले आप अपना व्हाट्सएप खोलेंगे। फिर किसी चैट बॉक्स में जाएंगे। अब आपको वाइस मैसेज की तरह ही वीडियो मैसेज की तरह एक ऑप्शन मिलेगा। इसपर आप क्लिक करेंगे और वीडियो रिकॉर्ड करके मैसेज दूसरों को भेज सकेंगे। ये 60 सेकेंड तक की वीडियो आप रिकॉर्ड कर सकेंगे। इस नए फीचर को iOS और Android दोनों पर ही अपडेट किया गया है।
Advertisement
ट्विटर को टक्कर देने के लिए आया थ्रेडस
मार्क जुकरबर्ग ने ट्विटर को टक्कर देने के लिए थ्रेड्स लॉन्च किया है। थ्रैड्स के लॉन्च के बाद करोड़ों लोगों ने इस एप को डाउनलोड कर लिया है। वहीं, अब ये सवाल भी उठने लगे हैं कि क्या थ्रैड्स सच में ट्विटर का विकल्प बनता जा रहा है?
आपको बता दें कि एलन मस्क ने 44 बिलियन डॉलर में ट्विटर को खरीदा था। वहीं, इंस्टाग्राम के हेड एडम मोसेरी ने हाल ही मे बयान दिया है कि उनका लक्ष्य ट्विटर को रिप्लेस करना नहीं है।
Advertisement
लोगों को पसंद आ रहा है थ्रेड्स
थ्रेड्स एप के लॉन्च के बाद तेजी से इस एप पर यूजर्स की संख्या बढ़ी। कई लोगों ने थ्रेड्स को एक एक्टिव प्लेटफॉर्म के रूप में इस्तेमाल करना भी शुरू कर दिया। इसका इंटरफेस ट्विटर से काफी मिलता-जुलता है, ऐसे में लोगों को थ्रेड्स का इस्तेमाल करना अच्छा भी लगने लगा। ऐसे में एलन मस्क को चिंता सता रही है कि अगर थ्रेड्स को लोगों ने ट्विटर के विकल्प के तौर पर अपना लिया तो ट्विटर की बैंड बज जाएगी।
इसे भी पढ़ें: अंजू पर मेहरबान होगी पाक सरकार? नसरुल्लाह ने किया दावा- 'शाहबाज सरकार देगी नौकरी और घर'
Published By : Kanak Kumari Jha
पब्लिश्ड 28 July 2023 at 17:59 IST