अपडेटेड 25 October 2023 at 12:55 IST
इन 18 फोन्स में Whatsapp बंद, इसमें सैमसंग-एलजी के कई फोन शामिल; चेक करें पूरी लिस्ट
कंपनी ने फैसला लिया है कि व्हॉट्सऐप पुराने स्मार्टफोन के ऑपरेटिंग सिस्टम 4.1 वर्जन में सपोर्ट करना बंद कर देगा।
- टेक्नोलॉजी न्यूज
- 2 min read

Whatsapp Android Support: इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप (Whatsapp) से जुड़ी एक बड़ी खबर आई है। कई फोन्स में व्हॉट्सऐप ने काम करना बंद कर दिया है। मंगलवार (24 अक्टूबर) से 18 स्मार्टफोन्स के लिए कंपनी ने अपना सपोर्ट को बंद कर रहा है। लिस्ट में कौन-कौन से फोन्स के नाम शामिल हैं और कहीं इसमें आपको स्मार्टफोन तो नहीं, आइए जान लेते हैं...
खबर में आगे पढ़ें...
- अब इन स्मार्टफोन में नहीं चलेगा Whatsapp
- लिस्ट में पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम वाले 18 फोन शामिल
- जानिए कैसे चेक करें अपने फोन का वर्जन?
इन फोन्स में Whatsapp बंद
दरअसल, कंपनी ने अब फैसला लिया है कि व्हॉट्सऐप पुराने स्मार्टफोन के ऑपरेटिंग सिस्टम 4.1 वर्जन में सपोर्ट करना बंद कर देगा। वॉट्सऐप के अनुसार यह ऐप अब ऑपरेटिंग सिस्टम के 5.0 वर्जन और इससे नए वाले वर्जन को सपोर्ट करेगा। वहीं, एप्पल के iOS 12 और नए वर्जन को सपोर्ट करेगा। इसके साथ ही ऐप KaiOS 2.5.0 और उससे ऊपर वाले फोन पर भी व्हॉट्सऐप काम करेगा, जिनमें जियोफोन और जियोफोन 2 शामिल हैं।
इन 18 फोन्स की लिस्ट में सैमसंग, सोनी और एलजी जैसी कंपनियों के कई स्मार्टफोन शामिल हैं। इसमें सोनी एरिक्पीरिया Z, LG ऑप्टिमस G प्रो, सैमसंग गैलेक्सी S2, सैमसंग गैलेक्सी नेक्सस, HTC सेंसेशन, मोटोरोला ड्रॉयड रेजर, सोनी एक्सपीरिया S2, मोटोरोला जूम, सैमसंग गैलेक्सी टैब 10.1, Asus Eee पैड ट्रांसफॉर्मर, Acer आईकोनिया टैब A5003, सैमसंग गैलेक्सी S, HTC डिजायर HD, LG ऑप्टिमस 2X, सोनी एरिक्सन एक्सपीरिया Arc3, नेक्सस 7 (एंड्रॉइड 4.2 पर अपग्रेड करने योग्य), सैमसंग गैलेक्सी नोट 2 और HTC वन शामिल हैं।
आपके फोन में व्हॉट्सऐप चलेगा या नहीं, ऐसे चलेगा पता
आपके फोन में व्हॉट्सऐप चलेगा या नहीं, ये जानने के लिए फोन की सेटिंग में जाना होगा। आप यहां से जान सकते हैं कि आपका फोन का वर्जन कौन-सा है। इसके लिए आपको सेटिंग में जाकर अबाउट फोन के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। यहां चेक करें कि आपका एंड्रॉयड वर्जन 5.0 या उससे ऊपर है। अगर ऐसा है तो आपको चिंता करने की कोई बात नहीं। बिना किसी बेफ्रिकी के इसे यूज कर सकेंगे।
Advertisement
Whatsapp की ओर से भेजा जाएगा नोटिफिकेशन
वहीं, अगर आपका फोन पुराने वर्जन का है, जिसे अब व्हॉट्सऐप सपोर्ट नहीं करेगा। तो सपोर्ट समाप्त करने से पहले कंपनी यूजर्स को एक नोटिफिकेशन भी भेजेगा। इसमें सूचित किया जाएगा कि डिवाइस का ऑपरेटिंग सिस्टम अब सपोर्टेड नहीं करेगा। वहीं, कंपनी का कहना है कि डिवाइस को अपग्रेड करने के लिए एक रिमाइंडर भी भेजा जाएगा।
Advertisement
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 25 October 2023 at 12:49 IST