अपडेटेड 4 September 2021 at 14:17 IST
WhatsApp Stickers: 'मनी हीस्ट' स्टिकर पैक को डाउनलोड करने का जानें पूरा प्रॉसेस
मनी हीस्ट का लास्ट सीजन 3 सितंबर, 2021 से नेटफ्लिक्स पर पहले से ही उपलब्ध है। यह सीरीज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस दिनों खूब चर्चा का विषय बनी हुई है।
- टेक्नोलॉजी न्यूज
- 2 min read

व्हाट्सएप (WhatsApp) हमेशा ही नए स्टिकर जारी करने के लिए जाना जाता है, विशेष रूप तब जब सोशल मीडिया (trending on social media) पर कुछ ट्रेंडिंग हो रहा हो। हाल ही में व्हाट्सएप ने एक स्टिकर पैक लॉन्च किया है, जिसे स्टिकर हीस्ट (Sticker Heist) कहा जा रहा है। जैसा कि नाम से पता चलता है, स्टिकर पैक में 17 स्टिकर हैं जो लोकप्रिय नेटफ्लिक्स सीरीज मनी हीस्ट (Netflix series Money Heist) पर आधारित हैं। व्हाट्सएप के लिए मनी हीस्ट स्टिकर पैक डाउनलोड करने के तरीके जानने के लिए आगे पढ़ें।
व्हाट्सएप ने स्टिकर पैक में Money Heist को किया लॉन्च
मनी हीस्ट का लास्ट सीजन दो पार्ट्स में लॉन्च किया जाएगा, जिनमें से एक पार्ट 3 सितंबर, 2021 से नेटफ्लिक्स पर पहले से ही उपलब्ध है। यह सीरीज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इन दिनों खूब चर्चा का विषय बनी हुई है। कहा जा रहा है कि मनी हीस्ट जैसे व्हाट्सएप स्टिकर पैक जिसे स्टिकर हीस्ट कहा जा रहा है, एप्लिकेशन के अंदर भी ये डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध है। स्टिकर पैक में यूजर्स को 17 स्टिकर्स मिलते हैं, जो सभी एनिमेटेड हैं। व्हाट्सएप स्टिकर पैक में वर्ण प्रोफेसर, लिस्बन, टोक्यो, रियो, बोगोटा, आर्टुरो, एलिसिया सिएरा और नैरोबी हैं।
Money Heist WhatsApp Sticker Pack कैसे करें डाउनलोड ?
- व्हाट्सएप ओपन करें
- अपने चैट पर जाएं जहां आप व्हाट्सएप स्टिकर जैसे मनी हीस्ट का यूज करना चाहते हैं
- चैटबॉक्स के लेफ्ट साइड और इमोजी आइकन पर टैप करें
- खुलने वाले ऑप्शन के नीचे तीन विकल्पों में से राइट टॉप पर क्लिक करें
- व्हाट्सएप स्टिकर का ऑप्शन खुल जाएगा, जो डिवाइस पर डाउनलोड किए गए सभी स्टिकर दिखाएगा
- इसके बाद Menu के ऊपर राइट साइड में प्लस आइकन पर टैप करें
- खुलने वाले स्टिकर ऑप्शन में, स्टिकर हीस्ट नामक एक WhatsApp स्टिकर पैक सबसे ऊपर दिखाई देगा।
- उस पर क्लिक करें और खुलने वाले Menu से स्टिकर पैक डाउनलोड करें
Advertisement
Published By : Priya Gandhi
पब्लिश्ड 4 September 2021 at 14:17 IST
