अपडेटेड 10 May 2023 at 18:46 IST
कहीं आपको भी तो नहीं आया WhatsApp पर इन नंबरों से कॉल या मैसेज? हो जाइए सावधान
क्या आपको व्हाट्सएप पर +254, +84, +63 या अन्य अंतरराष्ट्रीय नंबरों से मिस्ड कॉल, मैसेज या कॉल आ रहे हैं?
- टेक्नोलॉजी न्यूज
- 2 min read

International WhatsApp Calls: सोशल मीडिया (Social Media) ठग कई बार फ्रॉड के अलग-अलग तरीके अपनाते हैं। हाल के दिनों में पिछले कुछ दिनों से व्हासट्सऐप पर विदेशी नंबरों से कॉल आने की शिकायतें सामने आई हैं। क्या आपको व्हाट्सएप पर +254, +84, +63 या अन्य अंतरराष्ट्रीय नंबरों से मिस्ड कॉल, मैसेज या कॉल आ रहे हैं? इस पर एक्सपर्ट्स का कहना है कि 'रिपोर्ट एंड ब्लॉक'।
गृह मंत्रालय के इंडियन साइबर क्राइम को-ऑर्डिनेशन सेंटर (I4C) ने यह अलर्ट जारी किया है, ताकि निर्दोष लोग साइबर क्राइम का शिकार न बनें। डेटा एनालिस्ट और फोरेंसिक के स्पेशलिस्ट (जो खतरे को रोकने के लिए सरकार के साथ लगातार काम कर रहे हैं) ने ANI को बताया कि इस तरह के अंतरराष्ट्रीय नंबर "सिंगापुर, वियतनाम और मलेशिया" के हैं। कॉल रिसीव होने पर ये ठग फाइनेंशियल डेटा चोरी कर सकते हैं।
क्या कहना है एक्सपर्ट्स का?
साइबर इंटेलिजेंस और डिजिटल फोरेंसिक के एक स्पेशलिस्ट ने नाम न छापने की शर्त पर ANI को बताया, "यह एक नया साइबर क्राइम ट्रेंड है। पूरे भारत में लोगों को अपने प्रोफेशन के बावजूद व्हाट्सएप पर +254, +84, +63, +1 (218) या अन्य इंटरनेशनल नंबरों से कॉल और मिस्ड कॉल आ रहे हैं। इनमें से कई लोग साइबर क्राइम का शिकार बन गए हैं। ऐसा लगातार हो रहा है।"
साइबर इंटेलिजेंस और डिजिटल फोरेंसिक में एक अन्य स्पेशलिस्ट (जो सरकार के साथ काम कर रहे हैं) ने सुझाव दिया कि लोगों को "व्हाट्सएप पर मिस्ड कॉल अलर्ट या कॉल होने पर +254, +84, +63 या अन्य अंतरराष्ट्रीय नंबरों को रिपोर्ट और ब्लॉक करना चाहिए।"
Advertisement
सभी ग्रुप के लोगों को आ रहे हैं कॉल और मैसेज
अधिकारी ने कहा, "साइबर अवेयरनेस और हाइजीन पुलिसिंग में महत्वपूर्ण पहलुओं में से एक है और यह एक बहुत ही सराहनीय पहल है।" एक्सपर्ट्स के अनुसार, ये कॉल और अलर्ट किसी भी समय असामाजिक तत्वों की ओर से किए या भेजे जाते हैं। एक्सपर्ट्स ने बताया, "सुबह 6 बजे से 7 बजे तक या देर रात तक, सभी ग्रुप के लोगों को इस तरह के कॉल मिल रहे हैं। चाहे वह एक प्राइवेट कर्मचारी, बिजनेसमैन, रिटायर्ड गवर्नमेंट अधिकारी या स्कूल और कॉलेज का छात्र हों। सभी को इस तरह की कॉल्स से सावधान रहने की जरूरत है।"
Advertisement
क्या कहते हैं इन नंबरों के कॉलर
+243 से शुरू होने वाले नंबर से मिले एक मैसेज में लिखा था- "नमस्कार, मेरा नाम अलीना है, क्या मैं आपके समय में से कुछ मिनट ले सकती हूं?"
मैसेज में आगे था, "अब जबकि इंटरनेट का 5G युग आ गया है, पहले से ही बहुत से लोग हैं जो इंटरनेट के माध्यम से पैसा कमाते हैं। मेरा मानना है कि आप भी इसे जानते हैं। मुझे पैसा बनाने के लिए जोड़ा जाना चाहिए। मुझे आशा है कि आप देखेंगे और फिर मेरे मैसेज का जवाब देंगे।"
एक्सपर्ट्स ने कहा कि अगर कोई व्यक्ति या संगठन साइबर अटैक का सामना करता है, तो इस मामले की रिपोर्ट cybercrime.gov.in वेबसाइट पर की जा सकती है।
Published By : Nripendra Singh
पब्लिश्ड 10 May 2023 at 18:34 IST