अपडेटेड 12 April 2025 at 20:12 IST
क्या है QR Code की फुल फॉर्म? जानें किसने किया इन्वेंट
क्या आपने कभी सोचा है कि क्यूआर कोड का फुल फॉर्म क्या है और क्यूआर कोड को किसने इन्वेंट किया है। अगर नहीं तो जानते हैं इसके बारे में...
- टेक्नोलॉजी न्यूज
- 2 min read

Who invented the QR code? बता दें कि जब से क्यूआर कोड डिजिटल दुनिया में आया है तब से न केवल इसने डिजिटल दुनिया को सरल बना दिया है बल्कि हमारे जीवन को भी बेहद आसान बना दिया है। यह स्कैन और एक्सेस के जरिए न केवल आसानी से पेमेंट करता है बल्कि कोई भी जानकारी आसानी से पहुंचाता है। लेकिन क्या कभी हमने सोचा है कि छोटे-छोटे ब्लैक और व्हाइट स्क्वायर बॉक्स में छिपी जानकारी का आईडिया सबसे पहले किसके दिमाग में आया था।
अगर नहीं तो आज का हमारा लेख इसी विषय पर है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि क्यूआर कोड का फुल फॉर्म क्या है और इसका इन्वेंट किसने किया है। पढ़ते हैं आगे...
क्यूआर कोड का फुल फॉर्म क्या है?
बता दें कि क्यू आर कोड को किसी भी स्मार्टफोन या अन्य स्कैनर से आसानी से पढ़ा जा सकता है। इसे एक 2D कोड कहते हैं जो डाटा को मैट्रिक्स फॉर्मेट में स्टोर करता है। जब क्यूआर कोड पर हमारे स्मार्टफोन का कैमरा फोकस करता है तो क्यूआर स्कैनर उसे रिकॉर्ड करता है। ऐसे में बता दें कि क्यूआर कोड की फुल फॉर्म क्विक रिस्पॉन्स कोड (QR Code - Quick Response code) है।
क्यूआर कोड को किसने इन्वेंट किया है?
बता दें कि क्यूआर कोड सन् 1994 में जापानी कंपनी डेंसो वेव द्वारा विकसित हुआ। क्यूआर कोड के जरिये आप किसी भी वेबसाइट या लिंक पर जा सकते हैं। इसके अलावा किसी भी प्रोडक्ट की जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। इससे अलग ऑनलाइन पेमेंट करना, किसी भी सोशल मीडिया प्रोफाइल, ईमेल एड्रेस, या अन्य संपर्क जानकारी प्राप्त करना आदि भी कर सकते हैं। सिर्फ इतना ही नहीं आजकल लोग क्यूआर कोड का इस्तेमाल शादी के निमंत्रण के लिए, व्यापारिक कार्ड आदि के लिए भी कर रहे हैं।
Advertisement
Published By : Garima Garg
पब्लिश्ड 12 April 2025 at 20:12 IST