अपडेटेड 4 October 2025 at 16:35 IST

Snapchat लेकर आया है नया पॉलिसी, अब खुद की फोटो-वीडियो देखने के लिए देने पड़ेंगे आपको पैसे; यहां पढ़ें पूरी डिटेल

Snapchat New Policy: क्या आप भी Snapchat चलाते हैं तो ये खबर आपके लिए है। अब आपका पसंदीदा ऐप फ्री नहीं रहेगा। अब आपको पुरानी फोटो और वीडियो के लिए पैसे देने पड़ेंगे। इस लेख में विस्तार से जानें।

Snapchat new policy
Snapchat new policy | Image: Freepik

Snapchat New Policy : सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स में हमेशा कुछ न कुछ बदलाव होते रहते हैं, और इस बार बारी है Snapchat की है। अपने यूनीक 'गायब हो जाने वाले मैसेज' और क्रिएटिव फिल्टर्स के लिए मशहूर इस ऐप ने अपने लाखों यूजर्स को झटका दिया है।

 स्नैपचैट एक नया स्टोरेज पॉलिसी लेकर आया है, जिसके तहत यूजर्स को अपनी पुरानी तस्वीरें और वीडियो देखने या सेव करने के लिए अब पैसे चुकाने पड़ सकते हैं। पूरी डिटेल के लिए इस लेख को विस्तार से पढ़ें।

क्या है Snapchat की नई 'मेमोरीज' पॉलिसी?

स्नैपचैट में एक बहुत ही लोकप्रिय फीचर है जिसे 'मेमोरीज़' कहा जाता है। 2016 में लॉन्च होने के बाद से यह फीचर बिल्कुल फ्री था, जो यूजर्स को उनकी पुरानी स्नैप्स और स्टोरीज को ऐप के क्लाउड स्टोरेज में सेव रखने की सुविधा देता था। अब, स्नैपचैट की पैरेंट कंपनी 'स्नैप' ने घोषणा की है कि यह फ्री स्टोरेज की सुविधा हमेशा के लिए नहीं रहेगी।

क्या-क्या बदलाव होंगे? 

अब हर यूजर को केवल 5(GB) तक का ही 'मेमोरीज' स्टोरेज मुफ्त मिलेगा। इससे ज्यादा होने पर पैसा देना होगा। अगर आपके पास 5GB से ज्यादा पुरानी तस्वीरें और वीडियो सेव हैं, तो आपको उन्हें बरकरार रखने के लिए कंपनी के पेड स्टोरेज प्लान में अपग्रेड करना होगा।

Advertisement

Snapchat पर क्यों किया जा रहा है यह बदलाव?

Snapchat का कहना है कि अब तक यूज़र्स ने इस फीचर में एक ट्रिलियन से ज़्यादा मेमोरीज सेव की हैं। इतने बड़े पैमाने पर डेटा को स्टोर करने और मैनेज करने में काफी लागत आती है। कंपनी का तर्क है कि इस बदलाव से मिलने वाले पैसों को 'मेमोरीज' फीचर को और बेहतर बनाने में निवेश किया जाएगा।
हालांकि, कई यूजर्स गुस्सा और निराशा व्यक्त कर रहे हैं। जिन लोगों ने सालों से अपनी डिजिटल यादें मुफ्त में स्नैपचैट के भरोसे छोड़ दी थीं, उन्हें अब या तो पैसा देना होगा या अपनी पुरानी यादों को खोना पड़ेगा।

ये भी पढ़ें - Sharad Purnima 2025: शरद पूर्णिमा के दिन इन 5 राशियों पर बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा, करियर के साथ मिलेगा मान-सम्मान

Advertisement

यूजर्स के पास क्या विकल्प हैं?

अगर आपके मेमोरीज में 5GB से ज्यादा कंटेंट है, तो घबराने की जरूरत नहीं है। स्नैपचैट ने यूजर्स को कुछ समय दिया है। जो यूजर्स 5GB की लिमिट पार कर चुके हैं, उन्हें कंपनी 12 महीने का टेंपररी स्टोरेज देगी।
इस दौरान आप अपनी सारी पुरानी तस्वीरें और वीडियो अपने डिवाइस में मुफ्त में डाउनलोड कर सकते हैं।
यदि आप अपनी यादों को स्नैपचैट में ही रखना चाहते हैं और डाउनलोड नहीं करना चाहते, तो आपको पेड स्टोरेज प्लान में अपग्रेड करना होगा।

Published By : Aarya Pandey

पब्लिश्ड 4 October 2025 at 16:35 IST