अपडेटेड 25 July 2025 at 11:03 IST

WhatsApp Reminder: अब नहीं छूटेगा एक भी नोटिफिकेशन, आ गया ये नया फीचर जो मैसेज मिस करने पर खुद दिलाएगा याद

WhatsApp एक नए "रिमाइंड मी" फीचर का टेस्टिंग चल रहा है जो यूजर्स को मैसेज रिमाइंडर सेट करने की सुविधा देता है, जिससे आपको महत्वपूर्ण चैट पर नजर रखने में मदद मिलती है।

whatsapp
WhatsApp लेकर आ रहा है नया फीचर। | Image: WhatsApp

कई बार ऐसा होता है कि आपके WhatsApp पर कोई मैसेज आता है, और काम में व्यस्त होने की वजह से देखना या फिर रिप्लाई करना भूल जाते हैं। ऐसे में अब व्हाट्सएप का ये जो नया फीचर आ रहा है, वह खुद आपको याद दिलाएगा।

अगर आपने कभी किसी WhatsApp मैसेज को स्टार किया है और फिर उसे पूरी तरह भूल गए हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है। WhatsApp एक नए फ़ीचर की टेस्टिंग कर रहा है जिससे आप मैसेजिंग के लिए रिमाइंडर सेट कर सकते हैं। चैट ऐप "रिमाइंड मी" नाम के एक नए फीचर की टेस्टिंग कर रहा है जिससे आप कम्युनिकेशन के लिए रिमाइंडर सेट कर सकते हैं। अब हफ्तों पहले किसी ने आपको जो महत्वपूर्ण लाइन भेजी थी, उसे ढूंढने के लिए ढेर सारी चैट्स में से किसी एक को ढूंढने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

ऐसे काम करता है

WaBetaInfo के अनुसार, चैट ऐप के लेटेस्ट बीटा वर्ज़न में दिखाया गया है कि यूज़र्स अब किसी भी मैसेज पर लॉन्ग-प्रेस करके, "रिमाइंड मी" चुन सकते हैं और फिर यह तय कर सकते हैं कि उन्हें कब रिमाइंडर चाहिए, चाहे वह 2 घंटे, 8 घंटे, 24 घंटे या अपनी पसंद के किसी भी समय हो। आप रिमाइंडर वाले मैसेज को जल्दी से खोज सकते हैं क्योंकि उसके बगल में एक छोटा सा बेल आइकन होगा।

WhatsApp भेजेगा नोटिफिकेशन

इससे जब तय समय आएगा, तो WhatsApp एक नोटिफिकेशन भेजेगा जिसमें मैसेज, भेजने वाला और उसमें लिखी बातों का एक छोटा सा प्रीव्यू होगा। यह किसी भी दूसरे नोटिफिकेशन की तरह ही है, बस ज्यादा स्मार्ट है। WhatsApp आपको छूटे हुए मैसेज की भी याद दिलाना चाहता है।

Advertisement

ऐसे मिलेगी मदद

इतना ही नहीं, WhatsApp ऐसे रिमाइंडर भी टेस्ट कर रहा है जो उन चैट से पहले पॉप-अप हो जाते हैं जिन्हें आप जानबूझकर मिस कर गए होंगे। यह ऐप आपको उन लोगों के बिना पढ़े मैसेज के बारे में समय-समय पर चेतावनी भेज सकता है जिनसे आप अक्सर बात करते हैं। इससे आपको बिना ज्यादा व्यस्त महसूस किए छूटी हुई बातचीत को पूरा करने में मदद मिलेगी। यह उन लोगों के लिए काफी मददगार हो सकता है जिन्हें एक साथ पारिवारिक समूहों, पेशेवर चैट और व्यक्तिगत मैसेजिंग से निपटना पड़ता है।

इसे भी पढ़ें: Saiyaara Day 7: बॉक्स ऑफिस के किंग बने अहान पांडे, आमिर खान को भी छोड़ा पीछे, सैयारा की हफ्तेभर की कमाई ने तोड़ा एक और रिकॉर्ड

Advertisement

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 25 July 2025 at 11:03 IST