अपडेटेड 31 May 2025 at 23:58 IST

स्मार्टफोन में क्या होता है सीक्रेट मोड फीचर? लड़कियां अपनी पर्सनल फोटो या डॉक्यूमेंट रख सकती सुरक्षित

क्या आप जानते हैं कि आपके फोन में एक सीक्रेट मोड फीचर भी होता है। लड़कियां इसमें अपनी पर्सनल फोटो या अन्य डेटा सुरक्षित रख सकती हैं।

Smartphone features secret mode
स्मार्ट फोन में होता है सीक्रेट मोड फीचर। | Image: Canva

आज के डिजिटल दुनिया में बच्चों से लेकर बूढ़ों तक हर किसी के पास मोबाइल फोन है। वहीं मोबाइल फोन के दौर किसी से कुछ छुपा नहीं है। कौन कहां जा रहा है, किससे मिल रहा है, क्या पहन रहा है, इन सभी चीजों का अपडेट सोशल मीडिया पर होता है। लेकिन क्या आपको पता है कि आज के इस समय में प्राइवेसी भी बहुत जरूरी। आपके फोन में प्राइवेसी से जुड़े ऐसे कई फीचर भी दिए गए हैं। क्या आपको पता है कि आपके फोन में सीक्रेट या प्राइवेट मोड भी होता है।

डिजिटल युग में प्राइवेट मोड महिलाओं की पहली पसंद बन गया है। महिलाएं इस प्रइवेट मोड में अपनी फोटो और वीडियो सुरक्षित रख पाती हैं। प्राइवेट मोड महिलाओं के लिए सुरक्षा की दृष्टि से काफी अहम है। गलती से कभी आपका फोन किसी के हाथ लग जाए, या फिर चोरी हो जाए, तो इससे आपके पर्सनल फोटो और वीडियो या अन्य डॉक्यूमेंट्स को प्राइवेट मोड की वजह से कोई नुकसान नहीं पहुंचता है।

खास प्राइवेसी के साथ छिपा सकते अपना डेटा

प्राइवेट मोड में आप अपनी फोटो, वीडिया या अन्य पर्सनल डेटा किसी सीक्रेट फोल्डर में रख सकते हैं। ये सीक्रेट फोल्डर आपकी गैलरी या फिर होमस्क्रीन पर नहीं दिखता है। इसके साथ ही इस मोड में आपके सभी पर्सनल डेटा को ओपन करने के लिए आपके फिंगर प्रिंट या फिर पैटर्न लॉक की जरूरत होती है।  

सीक्रेट मोड में आपके पास फेक होम स्क्रीन फीचर के साथ-साथ, सीक्रेट ब्राउजिंग और पर्सनल ऐप छिपाने का भी ऑप्शन होता है। इसके साथ ही कुछ स्मार्टफोन में तो डबल प्रोफाइल का ऑप्शन भी दिया जाता है। हालांकि, ये फीचर कुछ सेलेक्टेड स्मार्टफोन में ही मिलता है।

Advertisement

इसे भी पढ़ें: LGP गैस सिलेंडर की कीमत में बड़ी कटौती, 1 जून से कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर होगा 24 रुपये सस्ता

Advertisement

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 31 May 2025 at 23:58 IST