अपडेटेड 19 March 2025 at 01:58 IST

Sunita Williams : पैराशूट समय पर नहीं खुला तो क्या होगा, कितना सेफ है SpaceX का ड्रैगन कैप्सूल?

सुनीता विलियम्स एक अनुभवी अंतरिक्ष यात्री हैं, पैराशूट अगर सही समय पर नहीं खुला तो स्थिति बहुत गंभीर हो सकती है। ऐसा होने पर कैप्सूल तेजी से गिर सकता है।

Sunita Williams Return What will happen if SpaceX's Dragon capsule parachute not open on time
पैराशूट समय पर नहीं खुला तो क्या होगा? | Image: NASA

Sunita Williams Return : NASA अंतरिक्ष यात्री और भारत की बेटी सुनीता विलियम्स बस थोड़ी देर में अंतरिक्ष से लौट आएंगी। अंतरिक्ष में फंसे नासा के 2 अंतरिक्ष यात्रियों बुच विल्मोर और सुनीता विलियम्स स्पेसएक्स (SpaceX) के ड्रैगन अंतरिक्ष यान में सवार होकर पृथ्वी पर आ रहे हैं। स्टारलाइनर स्पेसक्रॉफ्ट में तकनीकी गड़बड़ियों की वजह से सुनीता की वापसी में देरी हुई। स्टारलाइनर से लीक हो रही हीलियम ने हालात को और पेचीदा बना दिया था। इसी वजह से नासा ने तय किया कि दूसरे विकल्प को ढूंढा जाएगा, तय किया गया कि एलन मस्क की कंपनी SpaceX का इस्तेमाल होगा। क्रू-9 ड्रैगन कैप्सूल से सुनीता और बुच समेत 2 और अंतरिक्ष यात्रियों की वापसी हो रही है।

सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर ने 5 जून, 2024 को परीक्षण यान स्टारलाइनर से इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन के लिए उड़ान भरी थी। वहां 8 दिन गुजारने के बाद उनकी वापसी होनी थी, लेकिन यान में खराबी के कारण 9 महीने का लंबा इंतजार करना पड़ा। इसके बाद भारतीय मूल की अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री की वापसी 16 मार्च को होनी थी, लेकिन उड़ान से पहले 12 मार्च को ड्रैगन यान के रॉकेट में खराबी आ गई। इसके बाद नासा ने 14 मार्च को ड्रैगन को लॉन्च किया। रविवार, 16 मार्च की सुबह स्पेसएक्स का क्रू-10 ड्रैगन अंतरिक्षयान 4 अंतरिक्ष यात्रियों को लेकर अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर पहुंचा। करीब 29 घंटे बाद क्रू ड्रैगन कैप्सूल रविवार को सुबह ISS से जुड़ गया।

कहां उतरेगा ड्रैगन?

भारतीय समय अनुसार बुधवार सुबह करीब साढे 3 बजे सुनीता विलियम्स की वापसी होगी। स्पेसक्राफ्ट को अमेरिका के फ्लोरिडा तट पर पानी में उतारा जाएगा। इसके बाद एक-एक करके अंतरिक्षयात्री इससे बाहर निकाले जाएंगे। लैंडिंग के बाद सभी अंतरिक्षयात्रियों को नासा जॉनसन स्पेस सेंटर भेजेगा ताकि उनकी मेडिकल जांच की जा सके। इस दौरान उनके शारीरिक और मानसिक बदलाव को समझने की कोशिश की जाएगी।

समय पर पैराशूट नहीं खुला तो?  

सुनीता विलियम्स एक अनुभवी अंतरिक्ष यात्री हैं, उनका पैराशूट अगर सही समय पर नहीं खुला तो स्थिति बहुत गंभीर हो सकती है। ऐसा होने पर कैप्सूल तेजी से जमीन पर गिर सकता है। हालांकि, सुरक्षा प्रणालियां ऐसी आपातकालीन स्थितियों के लिए कई बैकअप सिस्टम से लैस होती हैं। अंतरिक्ष से धरती पर आने के लिए रीएंट्री से लेकर स्पलैशडाउन तक हर प्रोसेस बेहद जरूरी होता है। कैप्सूल में लगे 6 पैराशूट्स का खुलना भी अहम है। कैप्सूल में लगे ये पैराशूट्स 2 हिस्सों में खुलते हैं। सही समय पर पैराशूट्स नहीं खुले तो मुश्किल हो सकती है। ऐसा होने पर स्पलैशडाउन के समय कैप्सूल तय स्पीड से ज्यादा तेजी से टकराएगा। जिससे एस्ट्रोनॉट्स की जान को खतरा हो सकता है।

Advertisement

ड्रैग पैराशूट

ड्रैगन कैप्सूल की रीएंट्री के बाद 2 पैराशूट खुलते हैं। कैप्सूल जमीन से करीब 5,500 मीटर की ऊंचाई पर होता है और 560 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आगे बढ़ रहा होता है। तब ड्रैग पैराशूट खुलते हैं और इसकी रफ्तार को स्थिर रखते हैं।

मेन पैराशूट

ड्रैगन कैप्सूल में 4 मेन पैराशूट होते हैं। जो लैंडिंग से पहले कैप्सूल की स्पीड कम करते हैं। मेन पैराशूट जमीन से करीब 1800 मीटर की ऊंचाई पर खुलते हैं। तब कैप्सूल की स्पीड करीब 6 किलोमीटर प्रति घंटे की होती है।

Advertisement

कितना सेफ है स्पेसएक्स का ड्रैगन कैप्सूल?

अबतक ड्रैगन कैप्सूल ने 49 मिशन पूरे किए हैं। 44 बार स्पेस स्टेशन का सफर पूरा कर चुका है और 29 रीफ्लाइंट्स पूरी हुई हैं। ड्रैगन कैप्सूल का सिक्योरिटी फीचर्स सेफ माना जाता है।

ये भी पढ़ें: PHOTOS: सुनीता वापसी की घर वापसी को लेकर गुजरात के इस गांव खुशी का माहौल, देखें NASA Astronaut की अनदेखी तस्वीरें

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 19 March 2025 at 01:26 IST