अपडेटेड 14 July 2025 at 23:36 IST

Shubhanshu Shukla: AX-4 के सफलतापूर्वक अनडॉक होने पर शुभांशु का परिवार गदगद, सुरक्षित वापसी के लिए मंदिर में प्रार्थना, मां बोलीं- सारे जहां से अच्छा...

Shubhanshu Shukla: AX-4 के सफलतापूर्वक अनडॉक होने पर शुभांशु शुक्ला के परिवार ने खुशी जताई है। परिवार दिन रात उनके सुरक्षित वापसी के लिए प्रार्थना कर रहा है।

Countdown for Shubhanshu Shukla’s Homecoming Journey Begins
शुभांशु शुक्ला के सुरक्षित वापसी के लिए परिवार कर रहा प्रार्थना। | Image: X

ISS में 18 दिन बिताने के बाद भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला की पृथ्वी पर वापसी हो रही है। 14 जुलाई को शुभांशु शुक्ला आईएसएस से रवाना हो चुके हैं। करीब 22-23 घंटे की लंबी प्रकिया के बाद उनकी समुद्र में लैंडिंग कराई जाएगी। ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला के पिता शंभू दयाल शुक्ला ने सोमवार को अपने बेटे के अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) के 18 दिनों के ऐतिहासिक मिशन के बाद पृथ्वी पर लौटने की तैयारी पर अपनी खुशी और गर्व जाताया। परिवार ने शुभांशु और उनकी टीम के सुरक्षित वापसी के लिए एक मंदिर और घर पर प्रार्थना की।

न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए, शुभांशु शुक्ला के पिता ने कहा, "हम बहुत खुश और उत्साहित हैं और उसका स्वागत करने के लिए तैयार हैं। अनडॉकिंग शाम लगभग 4:30 बजे होगी। हमें अपने बेटे पर बहुत गर्व है। यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि उसका मिशन पूरा हो गया। हमने कभी नहीं सोचा था कि हमारा बेटा इतनी ऊंचाइयों को छुएगा। यह हमारे देश और देश के लोगों के लिए गर्व की बात है। मैं उन सभी का धन्यवाद करता हूं जिन्होंने हमारे बेटे के लिए प्रार्थना की।"

शुभांशु शुक्ला की मां ने बेटे की वापसी पर क्या कहा?

भारतीय एस्ट्रोनॉट की माँ आशा शुक्ला ने अपनी खुशी और राहत जताते हुए कहा, "बहुत अच्छा लग रहा है; हम सब बहुत खुश हैं। हमने दुआ की थी कि वे सब सकुशल वापस आ जाएं। हम 18-20 दिन बाद अपने बेटे से मिलने के लिए बहुत उत्साहित हैं। हमें अपने बेटे पर बहुत गर्व है।"

भाई शुभांशु के लिए प्राथर्ना कर रही बहन शुचि

बता दें, इससे पहले, शुक्ला की बहन शुचि मिश्रा ने कहा, "आज फिर से हम वही भावनाएं महसूस कर रहे हैं जो उस दिन थीं जब वह मिशन पर गया था। जब वह वापस आएगा तो हम खूब जश्न मनाएंगे। हर दिन, हम प्रार्थना करते थे और ईश्वर का धन्यवाद करते थे। जब हम उससे बात करते थे, तो वह बहुत खुश लग रहा था। एक पायलट और अब एक अंतरिक्ष यात्री होने के नाते, उसने हमारे देश की अलग ही खूबसूरती देखी होगी, और इसमें कोई शक नहीं कि 'सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा'।"

Advertisement

प्रशांत महासागर में होगी लैंडिंग

एक्सिओम-4 मिशन के एक प्रमुख सदस्य, ग्रुप कैप्टन शुक्ला ने अपना समय आईएसएस पर अन्य देशों के अंतरिक्ष यात्रियों के साथ वैज्ञानिक और तकनीकी कार्यों में बिताया। चालक दल 14 जुलाई को भारतीय समयानुसार शाम लगभग 4.35 बजे आईएसएस से अनडॉक हो चुका है, और 15 जुलाई, मंगलवार को लगभग दोपहर 3 बजे कैलिफोर्निया तट के पास प्रशांत महासागर में उतरेगा, और वापसी यात्रा लगभग 22 घंटे की होगी। रविवार को आईएसएस में चालक दल के सदस्यों के लिए विदाई समारोह आयोजित किया गया, जहां शुभांशु शुक्ला ने एक इमोशनल भाषण दिया, जिसमें उन्होंने अंतरिक्ष यात्री राकेश शर्मा को याद करते हुए कहा, "आज का भारत अभी भी सारे जहां से अच्छा दिखता है।"

इसे भी पढ़ें: बरेली में नौकरी, मकान का लालच देकर धर्मांतरण करा रहे पादरी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, हिन्दू देवी-देवताओं पर करता था आपत्तिजनक टिप्पणी

Advertisement

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 14 July 2025 at 23:36 IST