अपडेटेड 22 November 2025 at 21:41 IST

चैट डिलीट होने पर घबराएं नहीं, WhatsApp में इन 3 ट्रिक्स से पाएं अपनी पुरानी बातचीत वापस

WhatsApp chat: वॉट्सऐप चैट डिलीट होने के बाद बहुत से लोग घबराने लगते हैं। यूजर्स को लगता है कि चैट डिलीट होने के बाद उनका जरूरी डेटा भी गायब हो गया है। हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहे हैं, जिन्हें फॉलो करके आसानी से डिलीट चैट को रिकवर कर सकते हैं।

how to recover deleted whatsapp chat and backups easy tips
वॉट्सऐप चैट डिलीट | Image: R BHARAT

WhatsApp Chat: भारत में करोड़ों लोग वॉट्सऐप का इस्तेमाल करते हैं। किसी को फोटो भेजना हो, जरूरी मैसेज या कोई जरूरी डॉक्यूमेंट्स भेजना हो लगभग हर कोई वॉट्सऐप का ही इस्तेमाल करता है। जब कोई जरूरी चीजें वॉट्सऐप के माध्यम से दूसरे के साथ शेयर करते हैं, तो फिर वॉट्सऐप डेटा को संभालकर रखना भी बहुत जरूरी हो जाता है, लेकिन कई बार गलती की वजह से वॉट्सऐप चैट डिलीट हो जाती है, तो इंसान परेशान हो जाता है। इसलिए हम आपको कुछ शानदार टिप्स बताने जा रहे हैं, जिन्हें फॉलो करके आसानी से डिलीट चैट को रिकवर कर सकते हैं।

डिलीट चैट को रिकवर करने का पहला टिप्स

  • सबसे पहले वॉट्सऐप को अनइंस्टॉल करके फिर से इंस्टॉल कीजिए।
  • इसके बाद जो पहले नंबर यूज करते थे, उसे डालकर फिर से साइन अप करें।
  • अब वेरिफिकेशन के लिए एक ओटीपी आएगा जिसे डालकर वेरीफाई कर लें।
  • इसके बाद आपके सामने गूगल ड्राइव में बैकअप लेने का ऑप्शन दिखाई देगा, जिसे क्लिक कर दें।
  • जैसे ही बैकअप ऑप्शन पर क्लिक करेंगे चैट बैकअप शुरू हो जाएगा।

डिलीट चैट को रिकवर करने का दूसरा टिप्स

  • इसके लिए सबसे पहले अपने फोन में फाइल मैनेजर ओपन को करें और /WhatsApp/Databases पर जाएं।
  • आमतौर पर बैकअप फाइल तारीख के नाम से सेव रहता है। आपको बैकअप फाइल को ‘msgstore.db.crypt12 के नाम रीनेम करके सेव करना होगा।
  • अब वॉट्सऐप को अनइंस्टॉल करके फिर से इंस्टॉल कीजिए।
  • इसके बाद जब इंस्टॉल करेंगे तो सेटअप के दौरान 'Restore' का ऑप्शन दिखाई देगा, जिसे क्लिक करना होगा।

थर्ड पार्टी ऐप्स से चैट रिकवर करें

यूजर्स डिलीट हुई व्हाट्सऐप चैट को रिकवर करने के लिए किसी थर्ड पार्टी ऐप्स का भी सहारा ले सकते हैं। कई लोग डिलीट चैट को रिकवर करने के लिए Dr.Fone या iMyFone जैसे थर्ड-पार्टी रिकवरी टूल्स का इस्तेमाल करते हैं।

ये भी पढ़ें: Whatsapp पर आए कई कमाल के फीचर्स, कॉलिंग शेड्यूल करने का भी मिलेगा ऑप्शन, स्टेप बाय स्टेप जानें कैसे करें इस्तेमाल?

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 22 November 2025 at 21:41 IST