Updated March 21st, 2024 at 14:33 IST

गूगल ड्राइव यूजर्स हो जाएं सावधान, कंपनी की वॉर्निंग, छोटी सी गलती पड़ सकती है भारी

Google Alert: ये खबर खासतौर पर उन लोगों के लिए है जो गूगल ड्राइव का उपयोग करते हैं।

Reported by: Sakshi Bansal
गूगल | Image:Unsplash
Advertisement

Google Alert: गूगल आज के समय में हवा-पानी जैसा ही जरूरी हो गया है। ऐसा शायद ही कोई इंटरनेट यूजर हो जो गूगल का इस्तेमाल ना करता हो। अगर आप भी गूगल यूज करते हैं तो सावधान हो जाएं। दरअसल, इस सर्च इंजन ने अपने सभी यूजर्स के लिए एक चेतावनी जारी की है।

ये खबर खासतौर पर उन लोगों के लिए है जो गूगल ड्राइव का उपयोग करते हैं। गूगल ने चेतावनी देते हुए ये भी बताया कि आपको किस चीज से बचना चाहिए और इस मुसीबत से कैसे बाहर आ सकते हैं।

Advertisement

गूगल ड्राइव का इस्तेमाल करने वाले हो जाएं सावधान

गूगल ड्राइव आज के समय में एक अहम पोर्टल है जहां आप तस्वीरें, वीडियो से लेकर कई तरह का डेटा सेव करके रख सकते हैं। कुछ लोग इसका इस्तेमाल रोजाना करते हैं। अगर आप भी गूगल ड्राइव के यूजर हैं तो जरा सावधान हो जाएं। आप एक स्पैम का शिकार हो सकते हैं जिसे लेकर गूगल ने सतर्क रहने के लिए कहा है।

Advertisement

गूगल ने अब उन लोगों को अलर्ट जारी किया है जो गूगल ड्राइव का इस्तेमाल करते हैं। सर्च इंजन कंपनी का कहना है कि अगर आप गूगल ड्राइव के यूजर हैं तो आपके सिर पर हैकिंग का खतरा मंडरा रहा है।

गूगल ने वॉर्निंग जारी करते हुए लोगों से उस स्पैम मैसेज से दूर रहने को कहा है जो आज कल उनके गूगल ड्राइव पर भेजा जा रहा है। खबरों की माने तो, गूगल यूज करने वाले लोगों के गूगल ड्राइव अकाउंट पर एक संदिग्ध फाइल भेजी जा रही है। जी हां, कई लोगों ने ऐसी शिकायत की है कि जैसे ही वह गूगल अकाउंट खोलते हैं तो उन्हें एक फाइल रिसीव करने की रिक्वेस्ट मिलती है। 

Advertisement

गूगल यूजर्स को भेजी जा रही संदिग्ध फाइल

अब गूगल ने इसे लेकर बयान जारी कर दिया है। उसने बताया है कि उन्हें भी कंपनी पर एक स्पैम अटैक के बारे में पता चला है। गूगल ने अपने सभी यूजर्स को सलाह दी है कि अगर उन्हें ऐसी संदिग्ध फाइल भेजी जाती है तो उसे तुरंत स्पैम कैटेगरी में मार्क कर दिया जाए। साथ ही, उसने ये भी बताया है कि अगर किसी यूजर ने इस संदेहात्मक फाइल को एक्सेप्ट करने का अप्रूवल दे दिया है तो उसे लिंक पर क्लिक नहीं करना चाहिए और ना ही किसी डॉक्यूमेंट को खोलकर देखना चाहिए। 

Advertisement

ऐसे करें स्पैम मैसेज से बचाव

अगर आपको भी अपने गूगल अकाउंट पर ऐसी संदिग्ध फाइल मिली है तो आप इसे तुरंत रिपोर्ट कर सकते हैं। इसके लिए आपको ये करना होगा कि आपके फोन पर तीन डॉट आएंगे जिसपर आप क्लिक कर सकते हैं। इसे क्लिक करते ही आपकी स्क्रीन्स पर रिपोर्ट का ऑप्शन आ जाएगा जिसे आप सिलेक्ट कर दें। 

Advertisement

अगर आप इस फाइल को अपने लैपटॉप या कंप्यूटर में खोलकर बैठे हैं तो आप इसपर राइट क्लिक कर सकते हैं। फिर ब्लॉक या रिपोर्ट के ऑप्शन पर क्लिक कर दें। 

Advertisement

Published March 21st, 2024 at 14:24 IST

Whatsapp logo