अपडेटेड 29 November 2025 at 19:24 IST

भूख लगते ही खुद जोमैटो से ऑर्डर होगा खाना, बेंगलुरु के शख्स का अनोखा AI जुगाड़ वायरल

भूख लगने पर हम फूड ऐप खोलते हैं और फिर खाना ऑर्डर करते हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर एक ऐसा गैजेट वायरल हो रहा है, जो पेट की आवाज सुनकर अपने आप खाना ऑर्डर कर देता है। इस अनोखे जुगाड़ को बेंगलुरु के एक शख्स ने बनाया है।

ai order food when feels hungry bengaluru man trick viral video
भूख लगते ही खुद जोमैटो से ऑर्डर होगा खाना, बेंगलुरु के शख्स का अनोखा AI जुगाड़ वायरल | Image: Social

अगर आपको किसी ऐप से खाना ऑर्डर करना होता है, तो क्या करते हैं? शायद आपका जवाब होगा कि पहले ऐप खोलते हैं और फिर फूड्स सेलेक्ट करके ऑर्डर करते हैं, लेकिन अगर आपसे यह बोल जाए कि बेंगलुरु के एक शख्स ने ऐसा गैजेट बनाया है, जो सिर्फ पेट की आवाज सुनकर खाना ऑर्डर कर देता है, तो फिर आपका जवाब क्या होगा?

जी हां, बेंगलुरु के एक शख्स ने ऐसा AI गैजेट बनाया है, जो पेट की आवाज सुनकर अपने आप जोमैटो से खाना ऑर्डर कर देता है। इस गैजेट का नाम MOM है, जिसे स्टेथोस्कोप, माइक्रोफोन, सेंसर, बैटरी और ESP32 माइक्रोकंट्रोलर के द्वारा तैयार किया गया है। इस गैजेट और शख्स का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

भूख लगते ही MOM गैजेट करता है खाना ऑर्डर

वीडियो में दिखाया गया गैजेट MOM ((Meal Ordering Module) बड़े ही कमाल की चीज लग रही है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स छोटे से डिवाइस को बेल्ट में लगा लेता है और कुछ समय बाद पेट से भूख की आवाज को पहचान कर अपने आप जोमैटो से खाना ऑर्डर हो जाता है। शख्स ने इस गैजेट का नाम MOM इसलिए रखा है क्योंकि, यह मां की तरह खाना खाने के लिए कहता है।

MOM गैजेट कैसे काम करता है?

वीडियो में देखा जा सकता है कि बेंगलुरु के शख्स इस गैजेट को बनाने के लिए कई डिवाइस का इस्तेमाल किया है। इसे बनने के लिए स्टेथोस्कोप, माइक्रोफोन, सेंसर, बैटरी और ESP32 माइक्रोकंट्रोलर का इस्तेमाल किया गया है। इसमें डिवाइस वाई-फाई के जरिए डेटा सर्वर तक भेजता है, जिसके बाद डिवाइस अपने आप खाना ऑर्डर कर देता है। वीडियो में यह भी देखा जा सकता है कि पेट की आवाज सुनकर कैसे MOM अपने आप पिज्जा ऑर्डर कर रहा है। अगर पेट की आवाज ज्यादा तेज और लंबी होती है, तो ये गैजेट अपने आप खाना ऑर्डर कर देता है।

Advertisement

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा MOM गैजेट

इंस्टाग्राम अकाउंट @zikiguy मौजूद यान वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस अनोखे गैजेट को देखकर हर कोई तारीफ कर रहा है।  कमेंट्स को कोई इस गैजेट को शानदार और बेहतरीन बता रहा है, तो कोई यह भी बोल रहा है कि यह जोमैटो वालों के लिए बेस्ट है। वही एक अन्य शख्स ने कमेंट्स किया है कि "भाई, तुम तो मेरा बैंक बैलेंस ही खत्म कर दोगे।"

ये भी पढ़ें: 17 साल के आदित्य ने बनाया AI टीचर रोबोट, महज 25 हजार का आया खर्च, हैरान कर रहा VIDEO

 

Advertisement

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 29 November 2025 at 19:24 IST