Advertisement

अपडेटेड 2 June 2025 at 23:26 IST

WhatsApp के बाद अब Instagram की Apple iPad में होगी एंट्री, जानें कब तक हो सकता है लॉन्च

WhatsApp के बाद Apple iPad में जल्द ही Instagram ऐप आ सकता है। META अभी इसपर काम कर रहा है। जानें कब तक लॉन्च हो सकता है।

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
Advertisement
Tech Hacks: Hidden Settings & Tricks for Perfect Instagram Photos
Instagram जल्द लॉन्च करने जा रहा है iPad वर्जन | Image: Reuters

हाल ही में iPad पर WhatsApp की शुरुआत के बाद, लंबे इंतजार के बाद, अब चर्चा है कि Instagram भी जल्द ही iPadOS पर आ सकता है। ब्लूमबर्ग के मार्क गुरमन के अनुसार, मेटा iPad के लिए Instagram ऐप डेवलप करके उसका टेस्टिंग कर रहा है। गुरमन ने बताया कि मेटा ऐप का डेवलपमेंट  तेजी से चल रहा है और अगर सब कुछ सही रहा, तो यह आईपेड पर इस साल ही एंट्री कर सकता है।

बता दें, आज दौर में WhatsApp और Instagram बेहद अहम हो गया है। महत्वपूर्ण फोटो-शेयरिंग ऐप में से एक होने के बावजूद, Instagram का iPad पर कोई मूल ऐप नहीं है। ऐसे में किसी को अगर iPad में इंस्टाग्राम यूज करना हो तो उसे वेब लॉगिन करना पड़ता था। इसकी वजह से काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।

ऐसे में Instagram के iPad पर जल्द ही आने की खबर उन सभी लोगों के लिए बहुत बड़ी बात है जिन्होंने कभी iPad पर ऐप का इस्तेमाल करने की कोशिश की लेकिन उनकी कोशिश नाकाम रही। iPad के लिए जो Instagram आएगा, उसमें iPad की स्क्रीन के लिए बनाया गया एक उचित इंटरफेंस होगा। इसका मतलब है स्क्रॉल करने, ब्राउज करने और वीडियो देखने के लिए बेहतर लेआउट मिलेगा।  दिक्कत करने वाले नेविगेशन के बिना DM, स्टोरीज और रील्स का आप आसानी से लाभ ले सकेंगे।

Instagram के iPad वर्जन में रील्स देखना आसान

उम्मीद की जा रही है कि iPad के लिए इस ऐप के साथ, आप स्प्लिट स्क्रीन या स्लाइड ओवर मोड का यूज कर सकेंगे। यह क्रिएटर्स और पावर यूजर्स की भी मदद करेगा। अगर आप बहुत ज्यादा पोस्ट करते हैं, अपने iPad पर एडिट करते हैं या कई अकाउंट चलाते हैं, तो उम्मीद करें कि आईपैड के इस इंस्टाग्राम वर्जन से आपका वर्कफ्लो और भी आसान बन जाएगा। अपलोड, कैप्शनिंग और अकाउंट के बीच स्विच करना सहज लगेगा। रील्स, स्टोरीज, कैरोसेल- सब कुछ भी बेहतर दिखना चाहिए।

इस फोन में आज से बंद हो रहा WhatsApp

WhatsApp ने कई पुराने स्मार्टफोन में अपनी सेवा बंद करने का फैसला लिया है। 1 जून, 2025 से WhatsApp कुछ पुराने iPhone और Android डिवाइस में काम करना बंद कर देगा। इससे पहले कंपनी मई में ही इसे लागू करने वाली थी, लेकिन बाद में ग्राहकों को कुछ समय की छूट देते हुए एक जून तक समय सीमा को बढ़ा दिया गया था।

क्यों बंद हो रहा है WhatsApp?

व्हाट्सएप ने पुराने एंड्रॉइड डिवाइसेज पर सपोर्ट बंद करने का फैसला किया है। इसमें एंड्रॉइड किटकैट (वर्जन 4.4) या उससे पुराने वर्जन हैं। यह कदम व्हाट्सएप ने सुरक्षा और नए फीचर्स को बेहतर बनाने के लिए उठाया गया है, क्योंकि पुराने डिवाइस इन अपडेट्स को सपोर्ट नहीं कर पाते। यह बदलाव व्हाट्सएप की पैरेंट कंपनी Meta के रूटीन अपडेट्स का हिस्सा है। पुराने डिवाइस की हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर सीमाएं व्हाट्सएप की कार्यक्षमता को प्रभावित करती हैं।
 

इसे भी पढ़ें: मुंबई में Zepto पर एक्शन से देश भर में छिड़ी चर्चा, किसी ने कहा- सड़ा आम तो किसी ने खराब पनीर डिलीवरी का लगाया आरोप, जनता का ऐसा रहा रिएक्शन

पब्लिश्ड 2 June 2025 at 23:26 IST