अपडेटेड 9 November 2021 at 12:55 IST

Samsung Galaxy S21 FE और Galaxy S22 जनवरी में हो सकता है लॉन्च, जानिए इस फोन के स्पेसिफिकेशन

Samsung Galaxy S21 FE और Samsung Galaxy S22 सीरीज की लॉन्च तारीख को लेकर एक लीक भी सामने आई है। 

Image: SAMSUNG.COM
Image: SAMSUNG.COM | Image: self

सैमसंग ने अगस्त में आयोजित गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट में दो फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च किए। इस इवेंट में कंपनी ने अपने फ्लैगशिप एंड्रॉइड डिवाइस - Galaxy S और Galaxy Note सीरीज़ को लॉन्च नहीं किया था। हालांकि, दक्षिण कोरियाई कंपनी अगले साल की शुरुआत में कुछ स्मार्टफोन लॉन्च करने की योजना बना रही है। Samsung Galaxy S21 FE और Samsung Galaxy S22 सीरीज की लॉन्च तारीख को लेकर एक लीक भी सामने आई है। 

सैमसंग गैलेक्सी एस21 एफई एक किफायती कीमत पर प्रीमियम फोन हो सकता है। दूसरी ओर, सैमसंग गैलेक्सी S22 सीरीज़ कंपनी का टॉप-ऑफ़-द-लाइन एंड्रॉइड फ्लैगशिप है जो नए प्रोसेसर, सैमसंग के सुपर AMOLED पैनल और एक जबरदस्त कैमरा सेटअप के साथ आएगा। S21 FE और S22 सीरीज के क्रमशः जनवरी और फरवरी में लॉन्च होने की उम्मीद जताई जा रही है। 

Samsung Galaxy S21 FE रिलीज़ की तारीख (expected)

जॉन प्रॉसेर के अनुसार, सैमसंग गैलेक्सी S21 FE को 4 जनवरी, 2022 को लॉन्च किया जा सकता है। इसके अलावा, स्मार्टफोन के 11 जनवरी, 2022 से बिक्री की संभावना सैमसंग इवेंट से पहले मीडिया कीनोट्स में स्मार्टफोन की घोषणा कर सकता है। हालांकि,सैमसंग ने अभी तक स्मार्टफोन के लॉन्च की पुष्टि नहीं की है। 

Advertisement


Samsung Galaxy S22 रिलीज़ की तारीख (expected)

सैमसंग गैलेक्सी S22 को 8 फरवरी, 2022 को लॉन्च किया जा सकता है। स्मार्टफोन उसी दिन प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध होगा और डिलीवरी 18 फरवरी, 2022 से शुरू हो सकती है। हाल ही में Samsung Galaxy S22 Ultra की तस्वीरें ऑनलाइन लीक हुई थीं। तस्वीरों में रियर कैमरा पैनल के लिए डिजाइन में बदलाव भी नजर आ रहा है। लीक हुई तस्वीरों के मुताबिक, सैमसंग गैलेक्सी एस22 अल्ट्रा में कर्व्ड किनारों के साथ होल-पंच डिस्प्ले है। हालांकि, एक हालिया रिपोर्ट ने सुझाव दिया कि नया फोन वाटरड्रॉप-स्टाइल डिस्प्ले नॉच के साथ भी आ सकता है।

Advertisement

यह भी पढ़ें- Samsung Galaxy S22 सीरीज की फोटो हुई लीक, S Pen सपोर्ट और डिस्प्ले में आएगा ये बदलाव

यह भी पढ़ें- 50MP सेल्फी कैमरा, 44W फास्ट चार्जिंग के साथ आएगा Vivo V23e! स्पेसिफिकेशन और डिजाइन हुआ लीक

यह भी पढ़ें- Google जल्द ला रहा है अपना पहला पिक्सल फोल्डेबल स्मार्टफोन, लॉन्च से पहले लीक हुई कैमरा डीटेल

Published By : Lipi Bhoi

पब्लिश्ड 9 November 2021 at 12:54 IST