अपडेटेड 3 July 2021 at 17:09 IST

JIO ने ग्राहकों को दी नई सर्विस, डाटा ख़त्म होने पर अब ले सकेंगे Emergency Data Loan

रिलायंस जियो कंपनी ने अपने ग्राहकों के लिए एक नई सर्विस पेश की है। जिसका इस्तेमाल करके यूजर्स इंस्टेंट डेटा (Mobile Data) पा सकते हैं और उसका पेमेंट बाद में कर सकते हैं

PC : Shutterstock
PC : Shutterstock | Image: self

रिलायंस जियो (Reliance Jio) अक्सर अपने ग्राहकों को खुश करने के लिए अलग-अलग तरह की स्कीम निकलता रहता है। अगर आप भी Jio यूजर हैं तो आपके के लिए अच्छी खबर है। आपको बता दे कि  रिलायंस जियो कंपनी ने अपने ग्राहकों के लिए एक नई सर्विस पेश की है। जिसका इस्तेमाल करके यूजर्स इंस्टेंट डेटा (Mobile Data) ले सकते हैं और उसका पेमेंट वे बाद में भी कर सकते हैं| वही अब जियो प्रीपेड यूजर्स को डाटा लिमिट खत्म होने के बाद इंतजार नहीं करना पड़ेगा वह तुरंत कंपनी से डाटा-लोन पर ले सकते हैं। इस सर्विस का नाम है 'Emergency Data Loan' है|
 
कैसे लें सकेंगे Emergency Data Loan

रिलायंस जियो कंपनी ने डाटा-लोन की सुविधा सबसे पहले शुरू की है। “रिचार्ज नाऊ एंड पे लेटर” की मदद्त से जरूरत के हिसाब से डाटा लोन ले सकेगा और बाद में उसे चुका सकता है। डाटा-लोन लेने के लिए आपके पास जियो का एक्टिव प्लान होना चाहिए। डाटा-लोन पैक की वैलिडिटी तब तक रहेगी जबतक यूजर्स का मौजूदा प्लान एक्टिव रहेगा। यानी अगर ग्राहक 5 पैक डाटा-लोन लेता है तो उसकी वैलिडिटी तब तक रहेगी जब तक ग्राहक का बेस प्लान एक्टिव रहेगा।    

जानकारी के मुताबिक, Jio अपने प्रीपेड उपयोगकर्ताओं को 1 जीबी के 5 जीबी तक आपातकालीन डेटा लोन पैक वैलिडिटी के अंदर दे सकता है।  डाटा लोन पैक 11 रू प्रति पैक यानी 11रू प्रति जीबी की कीमत पर यूजर्स को दिया जाएगा। 1gb पैक के साथ आपको हाई स्पीड डाटा की सुविधा दी जाएगी जिसकी ग्रहको को परेशानी न हो पाए।  वही इमरजेंसी डेटा लोन आप MyJio ऐप के जरिए लें सकते है। दूरसंचार सेक्टर में यह एक रिवॉल्यूशनरी इनोवेटिव आइडिया है।

बेहतर नेटवर्क कनेक्टिविटी : जियो 

Advertisement

जियो ने हाल ही में अपनी डेटा कैपेसिटी और स्पीड को लगभग दोगुना करने के लिए अपने नेटवर्क को भी बढ़ाया है। इसी के साथ जियो यूजर्स ने पहले से भी बेहतर नेटवर्क कनेक्टिविटी और हाई-स्पीड का अनुभव करना शुरू कर दिया है।

इसे भी पढ़े : Gettr: डोनाल्ड ट्रंप की टीम ने लॉन्च किया सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, फेसबुक और ट्विटर से हैं बैन

Advertisement

इसे भी पढ़े :IPhone: बच्चे ने गेम खेलते हुए उड़ाए पिता के लाखों रुपए, परिवार को बेचनी पड़ गई कार

Published By : Priya Gandhi

पब्लिश्ड 3 July 2021 at 17:11 IST