अपडेटेड 8 September 2021 at 19:11 IST

Amazon Funzone Jackpot Quiz: इन सवालों का जवाब देकर जीत सकते हैं 75 हजार से ज्यादा के इनाम

Amazon Funzone Jackpot Quiz के साथ वापस आ गया है। बुधवार को यूजर्स कुछ आसान से सवालों का जवाब देकर रोमांचक गिफ्ट जीत सकते हैं।

IMAGE: UNSPLASH
IMAGE: UNSPLASH | Image: self

Amazon Funzone Jackpot Quiz के साथ वापस आ गया है। बुधवार को यूजर्स कुछ आसान से सवालों का जवाब देकर रोमांचक गिफ्ट जीत सकते हैं। आपको बता दें कि Funzone Jackpot लाइव है। अमेजन एप के जरिए आप सामान्य ज्ञान के कुछ सवालों का जवाब देना होगा। बदले में आपकों मुफ्त में अमेजन के प्रोडक्ट मिल सकते हैं। 

आज का अमेजन जैकपॉट की जानकारी

प्रथम पुरस्कार - 1 भाग्यशाली विजेता के लिए 75,000 रुपये अमेजन पे

द्वितीय पुरस्कार - 2 भाग्यशाली विजेता के लिए 5,000 रुपये अमेजन पे नकद

तृतीय पुरस्कार- 10 भाग्यशाली विजेताओं के लिए 1,000 रुपये अमेजन पे नकद

Advertisement

चौथे पुरस्कार - 20 भाग्यशाली विजेताओं के लिए 500 रुपये अमेजन पे

पांचवां पुरस्कार- 300 भाग्यशाली विजेताओं के लिए 50 रुपये अमेजन पे

Advertisement

अमेजन जैकपॉट कैसे खेलें?

चरण 1: यह एक अमेजन ऐप-ओनली ऑफर है, इसलिए हमारा सुझाव है कि आप Google Play Store या Apple के ऐप स्टोर से Amazon Android या iOS ऐप डाउनलोड और इंस्टॉल करें।

चरण 2: अब अमेजन ऐप खोलें और अमेजन खाते में साइन-इन करें (यदि आपके पास अमेजन अकाउंट नहीं है तो एक नया अकाउंट बनाएं)

चरण 3: अमेजन स्पिन और विन पर जाने के लिए होमपेज पर जाएं और सबसे पहले अमेज़ॅन ऐप> ऑफ़र> अमेज़ॅन क्विज़ पर जाए।
Amazon Quiz पेज पर जाने का दूसरा तरीका है सबसे पहले मेनू पर जाए फिल प्रोग्राम्स और फीचर्स से FunZone पर क्लिक करें।  

चरण 4: अब बस अमेजन फनजोन जैकपॉट बैनर पर क्लिक करें और "start" बटन पर टैप कर क्विज शुरू करें। 

चरण 5: इनाम जीतने के लिए आपकों आपको वहां नजर आ रहे 'लीवर' को टैप करना होगा

चरण 6: एक बार 'लीवर' बंद हो जाने पर, आपको एक साथ तीन एक जैसी चीज नजर आएगी। इसकी नीज देखने पर आपकों सवाल पर क्लिक करना होगा। लकी ड्रा के लिए आपको सवाल का सहीं जवाब देना होगा। 

अमेजन जैकपॉट के प्रश्न और उत्तर 

Question:How many sides does a pentagon have?

Answer: 5

What Was The Name Of India’s First Indigenous Satellite Launched On April 19, 1975? 

Aryabhata
Vikram
Mars Orbiter
None of the above

यह भी पढ़ें- Google Camera Go की मदद से एंड्राइड फोटोग्राफी को बनाएं बेहतर, जानिये इस एप के फीचर

Published By : Lipi Bhoi

पब्लिश्ड 8 September 2021 at 19:11 IST