अपडेटेड 23 July 2022 at 21:10 IST

Fantasy Gaming के नाम पर 'Probo App' कर रहा ऑनलाइन सट्टेबाजी, मुंबई पुलिस ने दर्ज किया केस

पुलिस की एफआईआर में यह भी दावा किया है कि यह सभी ऐप्स की तरह प्ले स्टोर या कई सैंमसैंग स्टोर से डाउनलोड नहीं हो सकता।

| Image: self

केंद्र सरकार ने ऑनलाइन गेमिंग ऐप्स के लिए सख्त रूख अपना लिया है, ताकि गेमिंग ऐप्स किसी भी तरह के ऑनलाइन सट्टेबाजी में संलिप्त न होने पाए। इससे पहले सरकार ने ऑनलाइन सट्टेबाजी करने वाले करीब 100 से ज्यादा ऐप पर प्रतिबंध लगा दिया था। अब इसी तरह एक मामला मुंबई से सामने आया है। जहां पर फैंटसी गेमिंग के नाम पर आईपीएल और अलग-अलग तरीको से सट्टेबाजी का बिजनेस किया जा रहा है।

इसी को लेकर मुंबई की अपराधिक शाखा ब्रांच में कार्यरत मनोज यादव ने एक एफआईआर दर्ज की है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि काफी दिनों से हमें शिकायत मिल रही थी कि Probo App नाम के एक गेमिंग ऐप पर सट्टेबाजी हो रही है। इस पूरे मामले की तहकीकात करने के लिए पुलिस अफसर ने खुद अपने फोन में Probo App को डाउनलोड किया और एक यूजर के तौर पर गेम्स भी खेले। जांच में खुलासा हुआ कि ये ऐप फैन्टसी गेम के नाम पर ऑनलाइन सट्टेबाजी धंधे को अंजाम दे रहा था। ऐप को इस्तेमाल करने के दौरान कुछ इस तरह के प्रश्न भी पूछे जाते हैं, जैसे "आज कौन-सी टीम जीतेगी भारत या इंग्लैंड, जो कि पूरी तरह सट्टेबाजी की ओर संकेत देता है औऱ यह अवैध है।

पुलिस की एफआईआर में यह भी दावा किया है कि यह सभी ऐप्स की तरह प्ले स्टोर या कई सैंमसैंग स्टोर से डाउनलोड नहीं हो सकता। जांच में खुलासा हुआ कि इसे सिर्फ कंपनी की वेबसाइट से ही डाउनलोड किया जा सकता है और वो भी सिर्फ APK फार्मेट में।

इसके अलावा Probo App में ऐप को इस्तेमाल करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा दी गई गाइडलाइन और आय़ु सीमा का भी ख्याल नहीं रखा गया था। एफआईआर के अनुसार Probo App ने ऑनलाइन गेम खेलने के लिए किसी भी आधिकारिक सेंटर या महाराष्ट्र सरकार से परमिशन नहीं ली है। मामले पर कार्रवाई करते हुए मुंबई पुलिस ने Probo App से जुड़े सभी लोगों की जानकारी तलाशने में लगी है। साथ ही केस भी दर्ज कर लिया गया है।

Advertisement

ये भी पढ़ें : Mohammad Shami ने खरीदी ऐसी कार, जो पलक झपकते ही करती है हवा से बात; कीमत जानकर हो जाएंगे हैरान

Published By : Nisha Bharti

पब्लिश्ड 23 July 2022 at 21:10 IST