अपडेटेड 11 October 2021 at 16:56 IST

WhatsApp वॉयस रिकॉर्डिंग का नया फीचर, अब ऑडियो मैसेज करना होगा और भी आसान

WhatsApp यूजर्स जल्द ही एक ऑडियो मैसेज (audio message) रिकॉर्ड करते समय पॉज और फिर से रिकॉर्ड कर पाएंगे।

IMAGE: PTI
IMAGE: PTI | Image: self

मैसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp ऑडियो-संबंधित सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए काम कर रहा है। हाल ही में व्हाट्सएप को एक नए फीचर (whatsapp new features) की टेस्टिंग करते हुए देखा गया है जिसमें यूजर्स एक ऑडियो मैसेज (audio message) रिकॉर्ड करते समय पॉज और फिर से रिकॉर्ड कर पाएंगे। इस सुविधा को डेवलप किया जा रहा है। यह एप्लिकेशन के बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध है। 

अभी आप व्हाट्सएप पर जब वॉयस मैसेज रिकॉर्ड करते हैं तब आपको उसे बीच में रोकने की अनुमति नहीं होती है। कोई भी गलती होने पर आपको ऑडियो फिर से रिकॉर्ड करना पड़ता है। अब व्हाट्सएप में ऑडियो भेजते समय आप उसे बीच में पॉज कर सकते हैं और उसके बाद वहीं से रिकॉर्डिंग शुरू कर सकते हैं। इस नए फीचर से अब ऑडियो संदेश रिकॉर्डिंग करना अधिक सुविधाजनक हो जाएगा। 

WABetaInfo की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अपडेट होने के बाद यूजर्स वॉयस रिकॉर्डिंग को पॉज कर सकेंगे और सुविधा के साथ रिकॉर्डिंग जारी रख सकेंगे। रिपोर्ट में शामिल एक स्क्रीनशॉट सामान्य डिलीट एंड सेंड बटन के साथ, व्हाट्सएप चैट इंटरफेस के नीचे एक रिकॉर्ड बटन के साथ एक रुकी हुई वॉयस रिकॉर्डिंग दिखाता है। ये फीचर व्हाट्सएप के आईओएस में देखा गया है, जल्द ही यह एंड्रॉइड उपयोगकर्ताओं के लिए भी उपलब्ध होगा।

व्हाट्सएप एक ग्लोबल वॉयस मैसेज प्लेयर पर काम कर रहा है, जिसमें उपयोगकर्ताओं को मुख्य मेनू में स्क्रॉल करते समय उन्हें भेजी गई ऑडियो रिकॉर्डिंग को सुन सकते थे। इसमें उपयोगकर्ता लंबी ऑडियो रिकॉर्डिंग सुन सकते हैं। एंड्रॉइड 2.21.15.5 के लिए व्हाट्सएप बीटा और आईओएस 2.21.200.14 के लिए व्हाट्सएप बीटा अब एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड चैट बैकअप सपोर्ट करता है। यह सुविधा एंड्रॉइड और आईओएस दोनों उपयोगकर्ताओं को क्रमशः Google ड्राइव और आईक्लाउड पर एन्क्रिप्टेड बैकअप के रूप में चैट को सुरक्षित करने में मदद करता है। 

Advertisement

यह भी पढ़ें- YouTube का रिवाइंड वीडियो हुआ बंद, जानें क्या हैं फीचर हटाने की असल वजह

यह भी पढ़ें- WhatsApp ने पेश किया यूजर्स के लिए धमाकेदार फीचर, अब मिलेगी पहले से ज्यादा सिक्योरिटी

Advertisement

यह भी पढ़ें- Microsoft Teams पर कर वीडियो कॉल के साथ अब कर पाएंगे चैट, Windows 11 पर मिलेगा फीचर

यह भी पढ़ें- Whatsapp पर सामने आई कमाल की ट्रिक! अब खुद से भी कर सकेंगे Chat, जानिए कैसे

Published By : Lipi Bhoi

पब्लिश्ड 11 October 2021 at 16:53 IST