अपडेटेड 24 January 2026 at 14:46 IST
iPhone 18 Pro leaks: ऐपल करेगा अबतक का सबसे बड़ा अपग्रेड, कैमरे से लेकर लॉन्चिंग डेट हुई लीक, जानिए क्या हो सकती है कीमत
आईफोन 18 प्रो में कई बड़े अपग्रेड्स आने वाले हैं, इसलिए आईफोन फैंस इसके लिए काफी उत्साहित है और लॉन्च डेट का इंतजार कर रहे हैं। इसके कैमरा सेक्सन में भी बड़े बदलाव किए गए हैं, जिससे DSLR जैसी प्रोफेशनल फोटोज ली जा सकेगी।
- टेक्नोलॉजी न्यूज
- 2 min read

iPhone 18 Pro price in India: ऐपल के फैंस के लिए अच्छी खबर है। अभी आईफोन 16 और 17 की चर्चा थमी नहीं थी कि अब आईफोन 18 प्रो की लीक ने टेक दुनिया में हलचल मचा दी है। आईफोन 18 प्रो में कई बड़े अपग्रेड्स आने वाले हैं, जो इसे अब तक का सबसे एडवांस्ड आईफोन बनाएंगे। आईफोन 18 प्रो और प्रो मैक्स में अंडर-डिस्प्ले फेस आईडी टेक्नोलॉजी आ सकती है। इससे डायनेमिक आइलैंड काफी छोटा हो जाएगा या लगभग गायब हो सकता है, जिससे यूजर्स को ट्रू फुल-स्क्रीन एक्सपीरियंस मिलेगा।
डिस्प्ले कटआउट साइज में करीब 35 प्रतिशत की कमी की उम्मीद है। डिस्प्ले कटआउट साइज का मतलब स्मार्टफोन की स्क्रीन पर जो 'नॉच' (Notch) या 'पंच-होल' (Punch-hole) कैमरा होता है, उसका आकार अब पहले के मुकाबले लगभग एक-तिहाई छोटा हो जाएगा। फोन में ऐपल का नया A20 प्रो चिपसेट मिल सकता है, जो TSMC के 2nm प्रोसेस पर बेस्ड होगा। इससे परफॉर्मेंस में भारी बढ़ोतरी होगी, बैटरी लाइफ बेहतर होगी और AI फीचर्स भी ज्यादा स्मूद चलेंगे।
कैमरा सेक्शन में भी बड़ा बदलाव संभव
रिपोर्ट्स बता रही हैं कि कम से कम एक रियर कैमरा में मैकेनिकल आइरिस (वेरिएबल अपर्चर) मिल सकता है, जिससे यूजर्स लाइट कंडीशंस को कंट्रोल कर पाएंगे और लो-लाइट में DSLR जैसी प्रोफेशनल फोटोज ले सकेंगे।
लॉन्च डेट क्या होगी?
ऐपल आमतौर पर सभी मॉडल्स एक साथ लॉन्च करता है, लेकिन इस बार स्प्लिट लॉन्च की बातें हो रही है। आईफोन 18 प्रो और प्रो मैक्स सितंबर 2026 में लॉन्च हो सकते हैं, जबकि बेस मॉडल और बाकी वेरिएंट्स 2027 की शुरुआत में आ सकते हैं।
Advertisement
भारत में कीमत कितनी होगी?
आईफोन 18 प्रो की कीमत भारत में 1,34,900 रुपये से शुरू हो सकती है, जबकि प्रो मैक्स मॉडल 1,49,900 रुपये के आसपास मिल सकता है। हालांकि, फाइनल प्राइसिंग ऐपल की ऑफिशियल घोषणा पर निर्भर करेगी। ध्यान रहे ये सभी जानकारियां लीक, टेक एनालिस्ट्स और रिपोर्ट्स पर आधारित हैं। ऐपल ने अभी तक कोई ऑफिशियल पुष्टि नहीं की है। फैंस को ऑफिशियल अपडेट का इंतजार करना होगा। लेकिन रिपोर्ट्स के आधार पर देखा जाए तो इन्हीं कीमतों के आप-पास आईफोन 18 प्रो की कीमत रहेगी, ऐसे में अगर आपको आईफोन 18 प्रो और प्रो मैक्स मॉडल लेना है तो आप पहले से अपना बजट बना सकते हैं।
Advertisement
Published By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 24 January 2026 at 14:46 IST