अपडेटेड 11 October 2021 at 21:20 IST

Instagram का नया फीचर 'Take A Break' जल्द होगा लॉन्च, जानिए हार्मफुल कंटेंट्स से कैसे रखेगा दूर

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के मेकर्स अब एक नया इंस्टाग्राम फीचर 'Take A Break' लॉन्च कर रहे हैं। इस फीचर के जरिए टीनएजर्स को हार्मफुल कंटेंट्स से दूर रखने में मदद मिलेगी।

Image: Unsplash
Image: Unsplash | Image: self

इंस्टाग्राम (Instagram) ने अब अपने प्लेटफॉर्म को युवा यूजर्स के लिए एक सुरक्षित प्लेटफॉर्म बनाने के उद्देश्य से नया फीचर (Instagram new feature) लाने की पुष्टि की है। इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के मेकर्स अब एक नया इंस्टाग्राम फीचर 'Take A Break' लॉन्च कर रहे हैं। इस फीचर के जरिए टीनएजर्स को हार्मफुल कंटेंट्स (Harmful Contents for Teenagers) से दूर रखने में मदद मिलेगी। यह जानकारी फेसबुक के वैश्विक मामलों के उपाध्यक्ष निक क्लेग ने सीएनएन के साथ एक इंटरव्यू के दौरान जारी की। उन्होंने पुष्टि की है कि इंस्टाग्राम के डेवलपर्स अब टीनएजर्स के लिए अपने प्लेटफॉर्म को सुरक्षित बनाने के उद्देश्य से एक नई सुरक्षा फीचर शुरू करने पर काम कर रहे हैं। 

इंस्टाग्राम एक नए फीचर को जारी करने के लिए काम कर रहा है। यह फीचर टैक करता है कि कोई टीनएजर एक ही कंटेंट को बार-बार देख रहा या नहीं और जो कंटेंट वह देख रहा है वह उसके लिए सही है या नहीं। अगर नहीं है तो नया इंस्टाग्राम फीचर उन्हें सीधे किसी अन्य कंटेंट देखने के लिए प्रेरित करेगा।


इंस्टाग्राम का 'Take A Break' फीचर

इस फीचर के अलावा, एक नया इंस्टाग्राम टेक ए ब्रेक फीचर भी पेश किया जाएगा जो टीनएजर्स को प्लेटफॉर्म से बस एक ब्रेक लेने के लिए कह सकता है। फेसबुक के स्वामित्व वाली कंपनी ने अभी तक इन नई सुविधाओं की रिलीज के बारे में कुछ भी आधिकारिक घोषणा नहीं की है। इसके अलावा, इंस्टाग्राम 13 साल से कम उम्र के यूजर्स के लिए इंस्टाग्राम किड्स वर्जन जारी करने जा रहा है। 

Advertisement

मेकर्स ने पहले ही अपने प्लेटफॉर्म में कई नए बदलाव कर दिए हैं। सबसे हालिया परिवर्तनों में से एक में यह शामिल है कि डेवलपर्स ने हाल ही में अपने स्टैंडअलोन IGTV ऐप से छुटकारा पा लिया है और इसे इंस्टाग्राम वीडियो नामक एक नए प्रारूप के साथ रीब्रांड किया है।  इंस्टाग्राम के प्रमुख एडम मोसेरी ने पहले ही इंस्टाग्राम पोस्ट के माध्यम से इस तरह के बदलावों को जारी करने की कंपनी की योजना का खुलासा कर दिया था। उनकी पोस्ट में लिखा था, “वीडियो में बदलाव आ रहा है। हम अब केवल एक वर्गाकार फोटो-शेयरिंग ऐप नहीं हैं। Instagram पर, हम हमेशा ऐसी नई सुविधाएं बनाने का प्रयास करते हैं जो आपके अनुभव का अधिकतम लाभ उठाने में आपकी मदद करती हैं। अभी हम चार प्रमुख क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं: क्रिएटर्स, वीडियो, शॉपिंग और मैसेजिंग।”

यह भी पढ़ें- Facebook टीनएजर्स के लिए प्लेटफॉर्म को सिक्योर बनाने की कर रहा तैयारी, पैरेंट्स कर सकेंगे एक्टिविटी कंट्रोल

Advertisement

यह भी पढ़ें- YouTube का रिवाइंड वीडियो हुआ बंद, जानें क्या हैं फीचर हटाने की असल वजह

Published By : Lipi Bhoi

पब्लिश्ड 11 October 2021 at 21:14 IST