अपडेटेड 23 February 2022 at 10:40 IST

OnePlus के नए फोन OnePlus Nord CE 2 5G पर भारी डिस्काउंट; फीचर्स से लेकर कीमत तक जानें पूरी डिटेल

स्मार्टफोन को हाल ही में भारत में लॉन्च किया गया। वहीं OnePlus Nord CE 2 5G देश में किफायती नॉर्ड सीरीज स्मार्टफोन का हिस्सा बन चुका है।

Image: @ishanagarwal24/Twitter
Image: @ishanagarwal24/Twitter | Image: self

OnePlus Nord CE 2 5G स्मार्टफोन को हाल ही में भारत में लॉन्च किया गया। वहीं वनप्लस नॉर्ड सीई 2 देश में किफायती नॉर्ड सीरीज स्मार्टफोन का हिस्सा बन चुका है। यह OnePlus Nord CE 5G का सक्सेसर है जिसे पिछले साल लॉन्च किया गया था। पिछले हफ्ते के बाद, वनप्लस नॉर्ड सीई 2 आज पहली बिक्री पर जा रहा है। यह स्मार्टफोन बेहतरीन डिजाइन और अच्छे प्रोसेसर के साथ आता है।

वहीं OnePlus Nord CE 2 5G स्मार्टफोन के फीचर्स की बात करें तो इसमें फ्लुइड एमोलेड डिस्प्ले दिया है जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। फोन में मीडियाटेक Dimensity 900 प्रोसेसर है। फोन को बहामा ब्लू और ग्रे मिरर कलर में पेश किया गया है।

OnePlus के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत 23,999 रुपये है। वहीं 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाले फोन की कीमत 24,999 रुपये तय की है। अमेजन पर ICICI बैंक के कार्ड से पेमेंट करने पर 1,500 रुपये की छूट मिल रही है। इसके अलावा इसपर 3,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है।
 
OnePlus Nord CE 2 5G फिचर्स: OnePlus Nord CE 2 5G स्मार्टफोन में 6।43 इंच का फुल-एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले है जिसमें 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट, एचडीआर 10+ सपोर्ट और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन है। वनप्लस द्वारा पहले शेयर की गई एक पोस्ट के अनुसार, आगामी वनप्लस नॉर्ड सीई 2, 5 जी में मीडियाटेक डाइमेंशन 900 SoC होगा। कहा जा रहा है कि स्मार्टफोन में 8 जीबी तक रैम है।

OnePlus Nord CE 2 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा। इसमें 64-मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा सेंसर, 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और एक अनिर्दिष्ट 2-मेगापिक्सल का कैमरा होगा। स्मार्टफोन के फ्रंट में 16-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा होगा। स्मार्टफोन में 128 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज है। जिसे माइक्रोएसडी (1TB तक) कार्ड स्लॉट के जरिए बढ़ाया जा सकता है। हैंडसेट में 3.5 मिमी हेडफोन जैक के साथ आने की भी बात कही गई है। स्मार्टफोन यूएसबी टाइप-सी पर 65 वॉट फास्ट चार्जिंग के सपोर्ट के साथ 4500 एमएएच की बैटरी पर चलने के लिए तैयार है।
 
इसे भी पढ़ें : लॉन्च से पहले लीक हुई OnePlus Nord CE 2 की डिटेल्स, जानें कितनी होगी कीमत

Advertisement

Published By : Priya Gandhi

पब्लिश्ड 23 February 2022 at 10:40 IST