अपडेटेड 31 August 2025 at 19:08 IST

Mobile Data Saving Tips: मोबाइल डेटा खत्म? अपनाएं ये टिप्स, पूरे दिन चलेगा इंटरनेट

Mobile Data Saving Tips: अगर आप भी थोड़ी देर फोन चलाते हैं और आपके फोन का डेटा तुरंत खत्म हो जाता है तो हम आपको ऐसे टिप्स के बारे में बताएंगे। जिससे आपका डेटा सेव रहेगा।

Mobile Data Saving Tips
Mobile Data Saving Tips | Image: Freepik

Mobile Data Saving Tips: आज के समय में मोबाइल डेटा हमारे जीवन का एक जरूरी हिस्सा बन चुका है। चाहे ऑफिस का काम हो, ऑनलाइन पढ़ाई हो। हर चीज में इंटरनेट की जरूरत होती है। लेकिन कई बार देखने में आता है कि हमारा डेटा बहुत जल्दी खत्म हो जाता है, खासकर तब जब डेली लिमिट सिर्फ 1GB या 1.5GB हो। ऐसे में जरूरी है कि हम स्मार्ट तरीके से डेटा का इस्तेमाल करें।

अगर आप भी जल्दी डेटा खत्म होने से परेशान हैं तो आइए हम आपको इस लेख में ऐसे टिप्स के बारे में बताएंगे। जिससे आपका डेटा भी बचेगा और आपके सभी काम हो जाएंगे।

बैकग्राउंड डेटा का यूज करना बंद करें 

कई ऐप्स बिना आपके जानकारी के बैकग्राउंड में इंटरनेट का उपयोग करती रहती हैं। इससे डेटा जल्दी खत्म होता है। इसलिए आप Settings - Data Usage - App Data Usage में जाकर उन ऐप्स का बैकग्राउंड डेटा बंद करें जो जरूरी नहीं हैं। इससे आपका डेटा बचेगा।

ऑटोमैटिक ऐप अपडेट बंद करें

Google Play Store पर ऐप्स का ऑटो-अपडेट फीचर ऑन होता है, जिससे ऐप्स खुद अपडेट हो जाते हैं और काफी डेटा खर्च हो जाता है।
Play Store खोलें Settings Network Preferences - Auto-update apps -Over Wi-Fi only चुनें।

Advertisement

डेटा सेवर मोड ऑन करें

Android मोबाइल में ‘Data Saver’ फीचर दिया जाता है जो ऐप्स की बैकग्राउंड डेटा खपत को कंट्रोल करता है।
Settings - Network Internet - Data Saver में जाकर इसे ऑन कर लें। इससे सिर्फ जरूरी ऐप्स ही इंटरनेट इस्तेमाल कर पाएंगे।

ये भी पढ़ें - Hair loss: झड़ते और बेजान बालों को शैम्पू से पहले दें नेचुरल ट्रीटमेंट,लगाएं मात्र ये 2 चीजें

Advertisement

वीडियो क्वालिटी कम रखें

यूट्यूब, इंस्टाग्राम, फेसबुक जैसे प्लेटफॉर्म्स पर हाई-क्वालिटी वीडियो बहुत ज्यादा डेटा खाते हैं। आप वीडियो सेटिंग्स में जाकर क्वालिटी को 144p या 240p पर सेट करें, खासकर जब आप मोबाइल डेटा का इस्तेमाल कर रहे हों।

Wi-Fi का यूज करें

जहां भी Wi-Fi की सुविधा हो, वहां मोबाइल डेटा बंद करके Wi-Fi का उपयोग करें।
साथ ही, WhatsApp, Telegram जैसे ऐप्स में मीडिया फाइल्स को ऑटो-डाउनलोड से बंद करके सिर्फ Wi-Fi पर डाउनलोड की सेटिंग करें।
Settings - Storage and Data - मीडिया ऑटो-डाउनलोड में When using mobile data को बंद करें। इससे आपका डेटा बचेगा।

Published By : Aarya Pandey

पब्लिश्ड 31 August 2025 at 19:08 IST