अपडेटेड 29 September 2021 at 18:42 IST
Amazon Great Indian Festival सेल में बंपर ऑफर, 5 हजार से कम कीमत में मिलेंगे ये एपिक वायरलेस ईयरफोन
अमेज़न के ग्रेट इंडियन फेस्टिवल में हेडफोन और स्पीकर्स पर हर साल की तरह कई तरह की छूट दी जाएगी।
- टेक्नोलॉजी न्यूज
- 2 min read

अमेज़न के ग्रेट इंडियन फेस्टिवल (Amazon Great Indian Festival) सेल शुरू होने वाला है। अक्टूबर के पूरे महीने ये सेल जारी रहेगा। इस सेल में कई इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट्स पर भारी छूट मिलने वाली है। इस दौरान वायरलेस इयरपीस पर भी शानदार ऑफर्स मिल रहे हैं। अमेज़न हेडफ़ोन और स्पीकर्स पर 80% तक की छूट देगा।
इस सेल में हेडफोन और स्पीकर्स पर हर साल की तरह कई तरह की छूट दी जाएगी। यहां जानिए लगभग 5,000 रुपये की कीमत वाले सबसे बेस्ट TWS इयरफ़ोन कौन से हैं।
अमेज़न ग्रेट इंडियन फेस्टिवल के दौरान 5,000 रुपये से कम के वायरलेस इयरफ़ोन:
Jabra Elite 65t
Jabra Elite 65t के TWS ईयरफ़ोन कम कीमत में बेहतर ईयरफोन का आप्शन है। 12,999 रुपये की कीमत वाला यह ईयरफोन अब 4,999 रुपये में उपलब्ध है। Jabra Elite 65t IP56 वॉटर और डस्ट प्रुफ है। कंपनी के मुताबिक इसमें ब्लूटूथ 5.0 सपोर्ट और चार्जिंग केस के साथ 15 घंटे की बैटरी लाइफ शामिल है।
Advertisement
Realme Buds Air 2
इस सेक्टर में एक और अच्छा विकल्प Realme Buds Air 2 है, जो फिलहाल 4,290 रुपये में उपलब्ध है। Realme Buds Air 2 में ब्लूटूथ 5.2 और ANC सपोर्ट सहित कई फंक्शन हैं। ये इयरफ़ोन, अन्य Realme इयरफ़ोन की तरह, एक शानदार रिस्पांन्स देता है। ANC के बंद होने पर इसकी बैटरी लाइफ 5 घंटे तक और ANC चालू होने पर 4 घंटे तक चलती है। SBC और AAC कोडेक्स Realme Buds Air 2 में सपोर्ट करता है।
Oppo Enco W51
इस बाजार में सबसे अच्छे लगने वाले TWS इयरफ़ोन में से एक Oppo Enco W51 है। ब्लूटूथ 5.0 के साथ, गैजेट में 7mm, डायनेमिक ड्राइवर हैं। ईयरफोन में एएनसी सपोर्ट भी है। Oppo Enco W51 IP54 रेटेड है और इसमें वायरलेस चार्जिंग क्षमताएं हैं। ईयरबड्स 25mAh की बैटरी द्वारा संचालित होते हैं, जबकि 480mAh की बैटरी द्वारा संचालित होता है। इस गैजेट पर ओप्पो 24 घंटे की बैटरी लाइफ का वादा करता है। TWS ईयरबड्स अब 4,990 रुपये में उपलब्ध हैं, लेकिन सेल के दौरान इस कीमत को कम किया जा सकता है।
Advertisement
OnePlus Buds Z
2,999 रुपये में, OnePlus Buds Z ऊपर सभी TWS इयरफ़ोन में सबसे किफायती है।10 मिमी डायनेमिक ड्राइवर और ब्लूटूथ 5.0 के साथ आता है। कीमत के लिए, OnePlus Buds Z पर्याप्त ध्वनि गुणवत्ता प्रदान करता है। इसमें इन-ईयर सेंसिंग है और यह IP55 के लिए वॉटर और डस्ट प्रुफ है। वनप्लस के मुताबिक ईयरबड्स की बैटरी लाइफ 5 घंटे तक है जबकि कवर की बैटरी लाइफ 15 घंटे तक है।
यह भी पढ़ें- Realme Festive Days: फेस्टिव सीजन का हुआ ऐलान, रियलमी स्मार्टफोन्स पर मिलेंगे धमाकेदार ऑफर्स
Published By : Lipi Bhoi
पब्लिश्ड 29 September 2021 at 18:40 IST