Advertisement

Updated September 18th, 2023 at 17:51 IST

भारत में बनने के बावजूद भी क्यों महंगा बिकता है iPhone, क्या है इसके पीछे की वजह?

सवाल उठता है कि जब आईफोन भारत में ही बनता है तो फिर इसकी कीमत दूसरे देशों के से ज्यादा यहां क्यों होती हैं?

Reported by: Deepak Gupta
iPhone-15
iPhone-15 | Image:self
Advertisement

iPhone-15 का इंतजार खत्म हो चुका है, कंपनी ने अपने नए वैरिएंट को मार्केट में लॉन्च कर दिया है। एक मेगा इवेंट में को दौरान iPhone 15 सीरीज को लॉन्च किया गया।

स्टोरी में आगे पढ़ें…

  • iPhone-15 के 4 वैरिएंट बाजार में उपलब्ध
  • 12MP का टेलीफोटो लेंस और मैक्रो कैमरा 
  • भारत में क्यों मंहगा बिकता है आईफोन?

एप्पल ने iPhone सीरीज के तहत चार नए फोन मार्केट में उतारे हैं, जिसमें iPhone 15, iPhone 15 Pro, iPhone 15 Pro Max और iPhone 15 Plus शामिल हैं। iPhone 15 सीरीज में काफी कुछ अलग, नया और खास है।

iPhone 15 का कैमरा

एप्पल की ओर से पहली बार बेस वेरिएंट के आईफोन में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया है। iPhone 15 और iPhone 15 plus में बैक साइड में दो कैमरों दिए गए, जिसमें 48MP का प्राइमरी कैमरा और 12MP का सेकेंडरी कैमरा शामिल है। जिससे यूजर्स को शानदार फोटोग्राफी का एक्सपीरियंस मिलेगा। 

Camera

वहीं, iPhone 15 Pro और Pro Max में भी 48MP का मेन कैमरा दिया गया है। वहीं, प्रो मॉडल में 3X टेलीफोटो लेंस और प्रो मैक्स मॉडल में 5X ऑप्टिकल जूमिंग फीचर भी मिलेगा। इसके अलावा 12MP का टेलीफोटो लेंस और मैक्रो कैमरा भी है।

iPhone 15 की कीमत

iPhone 15 के 128 GB वैरिएंट की कीमत एप्पल 79,900 रुपये रखी है। वहीं, iPhone 15 प्लस के 128 GB वैरिएंट की कीमत 89,900 रुपये है। इसके अलावा iPhone 15 Pro का 128 GB वाला वैरिएंट 1,34,900 में मिलेगा और iPhone 15 Pro Max का 256 GB वैरिएंट की कीमत 1,59,900 रुपये रखी गई है। 

भारत में क्यों मंहगा बिकता है आईफोन?

अब सवाल उठता है कि जब आईफोन भारत में ही बनता है तो फिर इसकी कीमत दूसरे देशों के से ज्यादा यहां क्यों होती हैं। तो आइए जानते हैं इसके पीछे की वजह। 

इसे भी पढ़ें: आ गई IPhone 15 सीरीज, एंड्रॉयड के चार्जर से होंगे चार्ज, जानिए क्या होगी कीमत और फीचर्स?

ये सच है कि आईफोन की असेंबलिंग भारत में होती है और इसके पार्ट जैसे- कैमरा, लैंस, सैंसर और चिपसेट बाहर के देशों से मंगाए जाते हैं, जिन पर सरकार इंपोर्ट ड्यूटी लगाती है। इंपोर्ट ड्यूटी की बात करें तो आईफोन 15 पर 20 फीसदी इंपोर्ट ड्यूटी, 2 फीसदी सोशल वेलफेयर चार्ज और 18 फीसदी जीएसटी लगाया जाता है, जिसके कीमतों में करीब 40 फीदसी का इजाफा होता है। जो देश में आईफोन की बढ़ी हुई कीमतों का सबसे महत्वपूर्ण कारण है।  

Advertisement

Published September 18th, 2023 at 17:51 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

1 दिन पहलेे
1 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
4 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo