अपडेटेड 8 April 2023 at 09:43 IST

New rule for Online Gaming: सट्टेबाजी और बेटिंग से जुड़े ऑनलाइन गेम पर बैन; केंद्र सरकार ने जारी किए नए नियम

Online Gaming Ban: केंद्र सरकार ने ऑनलाइन गेमिंग (online game) के लिए नए नियम जारी किए हैं जिससे किसी भी तरह के सट्टेबाजी और जुए पर रोक लगा दी गई है। इसकी निगरानी के लिए अलग से सिस्टम बनाया गया है।

unsplash
unsplash | Image: self

Online Gaming Rules in India: केंद्र सरकार ने ऑनलाइन गेमिंग के लिए नए नियम जारी (new rules for online gaming) किए हैं। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने सट्टेबाजी, ऑनलाइन गेमिंग और जुए के विज्ञापन के खिलाफ नए दिशानिर्देश जारी किए हैं। इसी तरह मीडिया को भी ऑनलाइन गेमिंग से जुड़े विज्ञापन प्रसारित न करने की सलाह दी गई है।

ऑनलाइन गेमिंग (online game) के नए नियम में किसी भी तरह के सट्टेबाजी और जुए पर रोक लगा दी गई है। इसकी निगरानी के लिए अलग से सिस्टम बनाया गया है। केंद्रीय सूचना एवं प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने इसकी जानकारी दी। अब से ऑनलाइन गेमिंग कंपनियां केवाईसी सत्यापन के अधीन होंगी। साथ ही मीडिया संगठनों के लिए भी कुछ दिशा-निर्देश बनाए हैं, इस दौरान सामने आया कि ऑनलाइन गेमिंग से जुड़े विज्ञापन अखबारों और कुछ अन्य प्लेटफॉर्म पर प्रकाशित किए गए। केंद्र सरकार ने इसका कड़ा विरोध किया है।

इसे भी पढ़ें : World Health Day, भारत के 'एडिसन' का स्मृति दिवस; जानें इतिहास के पन्नों में क्यों दर्ज 7 April का दिन

केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर (Union Minister Rajeev Chandrasekhar) ने आगे कहा, "हम एक रूपरेखा तैयार कर रहे हैं। जिसके माध्यम से यह तय किया जा सकता है कि कौन से ऑनलाइन गेम SROs द्वारा अनुमति देने के लिए उपयुक्त होंगे। कई एसआरओ भी होंगे।" किसी ऑनलाइन गेम को मंजूरी देने का फैसला इस बात को ध्यान में रखते हुए लिया जाएगा कि गेम में किसी भी तरह से सट्टेबाजी या जुआ शामिल नहीं है। राजीव चंद्रशेखर ने यह भी कहा कि अगर एसआरओ को पता चलता है कि ऑनलाइन गेम पर सट्टा लगाया जा रहा है, तो वह इसे मंजूरी नहीं देगा।

Advertisement

केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि ऑनलाइन गेमिंग स्टार्टअप्स के लिए एक बड़ा अवसर बनकर उभरा है। नए नियमों से उनकी अनुमति को लेकर अस्पष्टता दूर हो जाएगी। सरकार ने सट्टेबाजी और जुए से जुड़े विज्ञापनों के खिलाफ भी चेतावनी दी है। मीडिया से कहा गया है कि सट्टेबाजी से जुड़े प्लेटफॉर्म को बढ़ावा न दें।

Gaming Federation ने केंद्र सरकार द्वारा उठाए गए कदम का किया स्वागत

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ऑल इंडिया गेमिंग फेडरेशन ने ऑनलाइन गेमिंग (All India Gaming Federation) के लिए नए नियमों का स्वागत किया है। फेडरेशन के सीईओ रोलैंड लैंडर्स ने कहा है कि ऑनलाइन गेमिंग को रेगुलेट करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा उठाया गया कदम निर्णायक है। उन्होंने कहा कि गेमर्स और ऑनलाइन गेमिंग इंडस्ट्री लंबे समय से इसकी मांग कर रहे थे। यह गेमिंग उद्योग को विश्व स्तर पर प्रतिस्पर्धा करने के लिए प्रेरित करेगा।

Advertisement

इसे भी पढ़ें : Dilip Vengsarkar का जन्मदिन, BJP का गठन और Dandi March, जानें 6 अप्रैल का इतिहास

Published By : Priya Gandhi

पब्लिश्ड 8 April 2023 at 09:43 IST