अपडेटेड 1 December 2024 at 16:24 IST

मारुति सुजुकी की बिक्री नवंबर में 10 प्रतिशत बढ़कर 1,81,531 इकाई पर

मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड की नवंबर में कुल बिक्री सालाना आधार पर 10 प्रतिशत बढ़कर 1,81,531 इकाई हो गई, पिछले साल समान महीने में 1,64,439 इकाई थी।

Maruti Suzuki Alto
Maruti Suzuki (प्रतीकात्मक तस्वीर) | Image: Maruti Suzuki

मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (एमएसआईएल) की नवंबर में कुल बिक्री सालाना आधार पर 10 प्रतिशत बढ़कर 1,81,531 इकाई हो गई, जो पिछले साल समान महीने में 1,64,439 इकाई थी।

एमएसआईएल ने रविवार को बताया कि घरेलू यात्री वाहनों की कुल थोक बिक्री पांच प्रतिशत बढ़कर 1,41,312 इकाई रही, जबकि एक साल पहले इसी महीने में 1,34,158 वाहन बेचे गए थे।

ऑल्टो और एस-प्रेसो जैसी छोटी कारों की बिक्री समीक्षाधीन माह में 9,750 इकाई रही, जो नवंबर 2023 में 9,959 इकाई थी।

बलेनो, सेलेरियो, डिजायर, इग्निस, स्विफ्ट, टूर एस और वैगनआर जैसी कॉम्पैक्ट कारों की बिक्री नवंबर में घटकर 61,373 इकाई रह गई, जो एक साल पहले महीने में 64,679 इकाई थी।

Advertisement

ब्रेज़ा, अर्टिगा, ग्रैंड विटारा और एक्सएल6 जैसी बहुद्देशीय वाहनों ने पिछले महीने 59,003 इकाइयां बेची, जो पिछले साल नवंबर में 49,016 इकाई थी।

वैन ईको की बिक्री पिछले महीने 10,589 इकाई रही, जबकि नवंबर, 2023 में यह 10,226 इकाई थी। वहीं हल्के वाणिज्यिक वाहन सुपर कैरी की बिक्री 2,926 इकाई रही, जबकि नवंबर, 2023 में 2,509 इकाई थी।

Advertisement

एमएसआईएल ने कहा कि पिछले महीने उसका निर्यात 28,633 इकाई रहा, जबकि पिछले साल इसी महीने में यह 22,950 इकाई था।

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 1 December 2024 at 16:24 IST