अपडेटेड 17 March 2025 at 19:11 IST

Jio Recharge Plan: IPL का चढ़ा बुखार, जियो ने दर्शकों को दिया बड़ा तोहफा, फ्री में देख सकेंगे धोनी-विराट के छक्के-चौके

IPL 2025 की शुरुआत 22 मार्च से होने जा रही है, जिसका फैंस को बेसब्री से इंतजार है। इससे पहले जियो ने ये जबरदस्त ऑफर लाकर IPL लवर्स को और खुश कर दिया।

Jio Offer
Jio Offer | Image: X- @reliancejio

Jio unlimited offer for IPL: क्रिकेट प्रेमियों को जियो ने बड़ा और धमाकेदार तोहफा दिया है। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के शुरू होने से पहले शानदार ऑफर लाया गया है। इसमें पूरे 90 दिनों के लिए जियो हॉटस्टार का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा। क्रिकेट लवर्स फ्री में आईपीएल का पूरा सीजन देख सकेंगे। आइए जानते हैं इस ऑफर के बारे में डिटेल में...

IPL 2025 की शुरुआत 22 मार्च से होने जा रही है, जिसका फैंस को बेसब्री से इंतजार है। इससे पहले जियो ने ये जबरदस्त ऑफर लाकर IPL लवर्स को और खुश कर दिया।

किन यूजर्स को मिलेगा ऑफर का लाभ? 

IPL 2025 शुरू होने से पहले जियो ने क्रिकेट फैंस के लिए बड़ा ऐलान किया। 90 दिनों तक जियो हॉटस्टार के फ्री सब्सक्रिप्शन वाला प्लान जियो के मौजूदा और नए यूजर्स दोनों के लिए है। इसका फायदा उठाने के लिए आपकी जियो सिम में 299 रुपये या उससे ऊपर का रिचार्ज होना चाहिए। अनलिमिटेड ऑफर में कंपनी 4K रेजॉलूशन में टीवी और मोबाइल पर 90 दिन के लिए जियो हॉटस्टार का एकदम फ्री एक्सेस देगी। 299 से कम के रिचार्ज पर ये ऑफर नहीं मिलेगा।

साथ में रखी गई है ये शर्त

जियो का ये ऑफर 22 मार्च से शुरू होगा और अगले 90 दिनों तक वैलिड रहेगा। यहां यह भी जानना जरूरी है कि ऑफर केवल 17 मार्च से 31 मार्च 2025 तक के रिचार्ज पर ही वैलिड होगा। ऑफर का फायदा उठाने के लिए आपको 31 मार्च से पहले रिचार्ज कराना होगा। वहीं, जिन लोगों ने पहले रिचार्ज करा लिया है वो यूजर्स 100 रुपये का एड-ऑन पैक खरीदकर ऑफर का लाभ ले सकते हैं। ऑफर में जियो फाइबर/एयर फाइबर के लिए भी 50-दिन के फ्री कनेक्शन का ऐलान किया गया है।

Advertisement

अगर आप जियो यूजर्स हैं और इस ऑफर के बारे में ज्यादा जानकारी चाहते हैं तो इसके लिए 60008-60008 पर मिस्ड कॉल कर दे सकते हैं।

फ्री में उठाएं पूरे सीजन का मजा

IPL का 18वां सीजन KKR vs RCB के पहले मैच के साथ 22 मार्च से शुरू हो जाएगा और यह 25 मई तक चलेगा। इसके साथ ही 22 मार्च से इस ऑफर को भी एक्टिव कर दिया जाएगा। IPL का सीजन पूरे 2 महीने तक चलेगा। ऐसे में यूजर्स पूरे सीजन को फ्री में देख पाएंगे। 

Advertisement

यह भी पढ़ें: Airtel ने एलन मस्क से मिलाया हाथ, स्टारलिंक की भारत में होगी एंट्री; अब इंटरनेट की बेतहासा बढ़ेगी स्पीड

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 17 March 2025 at 19:11 IST