अपडेटेड 28 August 2023 at 16:25 IST
वायर का झंझट होगा खत्म! बिना केबल मिलेगा हाई स्पीड इंटरनेट, जानिए Jio Air Fiber के बारे में सबकुछ
Jio Air Fiber के जरिए बिना वायरल फाइबर जैसी सुविधा मिलेगी। फिक्स्ड ब्रॉडबैंड की ही तरह यह भी यूजर्स को हाई-स्पीड इंटरनेट उलब्ध कराएगा।
- टेक्नोलॉजी न्यूज
- 2 min read

Jio Air Fiber: काफी समय से जियो के एयर फाइबर की चर्चाएं खूब हो रही है। अनाउंसमेंट के बाद से ही लोग इसकी लॉन्चिंग का इंतजार कर रहे हैं। हालांकि अब उनका यह इंतजार जल्द ही खत्म हो सकता है, क्योंकि रिलायंस इंडस्ट्री के इसकी लॉन्चिंग की घोषणा कर दी है।
खबर में आगे पढ़ें...
- खत्म होने वाला है जियो एयर फाइबर का इंतजार
- जानिए कैसे काम करेगी ये डिवाइस?
19 सितंबर गणेश चतुर्थी के दिन इसकी शुरुआत होगी। पिछले साल हुई एजीएम मीटिंग में इस एयर फाइबर को लाने की घोषणा की गई थी। तब से ही लोगों के बीच इसको लेकर काफी एक्साइटमेंट बनी हुई है।
बिना तारों के मिलेगी तेज इंटरनेट की सुविधा
Jio Air Fiber के जरिए बिना वायरल फाइबर जैसी सुविधा मिलेगी। एयर फाइबर रेडियो बेस्ट सॉल्यूशन्य पर काम करेगा। एक फिक्स्ड ब्रॉडबैंड की ही तरह यह भी यूजर्स को हाई-स्पीड इंटरनेट उलब्ध कराएगा। फर्क ये होगा कि इसमें किसी भी तरह की वायर का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा। वहीं, इसमें इतना बैंडविड्थ होगा कि घर या ऑफिस में ढेरों डिवाइस से इससे कनेक्ट किया जा सके।
जानकारी के अनुसार जियो इस डिवाइस में एंटीना का इस्तेमाल करेगी, जिससे लोगों को तेज कनेक्टिविटी मिलेगी। वहीं स्पीड की बात करें तो जियो एयर फाइबर में 1Gbps की तेज स्पीड मिल सकती है। इसके लिए एक छोटा एंटीना यूजर की बिल्डिंग में लगेगा, जो रिलायंस टावर से सीधे सिग्नल रिसीव करेगा। ग्राहकों को इससे फिक्स्ड और फास्ट वायरलेस कनेक्शन मिलेगा। एजीएम 2022 की हुई बैठक में आकाश अंबानी ने बताया कि हाई-स्पीड इंटरनेट देने के लिए इस डिवाइस को घर या ऑफिस कहीं भी रखा जा सकता है।
Advertisement
'जहां वायर कनेक्टिविटी मुश्किल, वहां...'
सोमवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज की आम सभा में मुकेश अंबानी ने जियो एयर फाइबर को लेकर कहा, “एक करोड़ से ज्यादा परिसरों में हमारी ऑप्टिकल फाइबर सर्विस, जियो फाइबर का इस्तेमाल किया जा रहा है। हालांकि अब भी लाखों परिसर ऐसे हैं, जहां वायर कनेक्टिविटी देना मुश्किल है। इसी मुश्किल को जियो एयर फाइबर आसान कर देगा। हम इसके जरिए 20 करोड़ घरों और परिसरों तक पहुंच सकते हैं।"
सिम कार्ड का होगा इस्तेमाल
जियो एयर फाइबर की कुछ तस्वीरें भी सामने आई हैं, जिसके मुताबिक इस डिवाइस के दो यूनिट होंगे। इसमें से एक यूनिट घर या ऑफिस की छत पर लगेगा, तो वहीं दूसरा घर के अंदर लगाया जाएगा। जहां जियो फाइबर में वायर का इस्तेमाल किया जाता है, इसमें ऐसा नहीं होगा। इसमें सिम कार्ड का यूज होगा। इसकी कीमत क्या होगी, यह खुलासा अब तक नहीं हुआ है। हालांकि जैसे कि जियो अपनी तमाम सुविधाओं को कम दामों पर उपलब्ध कराती आ रही है। ऐसे में माना जा रहा है कि कंपनी इसकी कीमत भी कम ही रख सकती है।
Advertisement
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 28 August 2023 at 16:23 IST