Published 21:51 IST, October 5th 2024
iPhone 16 Pro vs. iPhone 15 Pro: जानिए दोनों में क्या है अंतर, आप कौन सा खरीदना करेंगे पसंद?
iPhone 16 Pro Max vs iPhone 15 Pro Max: अधिकतर यूजर्स नए आईफोन की तुलना पिछले साल लॉन्च हुए iPhone 15 Pro Max से करना चाह रहे हैं। ऐसे में आईए जानते हैं...
iPhone 16 Pro Max vs iPhone 15 Pro Max : एप्पल अपनी मच अवेटेड नई आईफोन सीरीज iPhone 16 सीरीज को लॉन्च कर चुकी है। इस सीरीज में 4 आईफोन लॉन्च किए गए हैं, जिसका सबसे बड़ा वेरिएंट iPhone 16 Pro Max है। इसकी दुनियाभर में काफी चर्चा हो रही है। इस बीच अधिकतर यूजर्स इस नए आईफोन की तुलना पिछले साल लॉन्च हुए iPhone 15 Pro Max से करना चाह रहे हैं। इस बीच आईए दोनों आईफोन के बीच के अंतर को बताते हैं...
iPhone 16 Pro Max डिजाइन और डिस्प्ले
iPhone 16 Pro Max में प्रीमियम टाइटैनीअम फ्रेम और सिरेमिक शील्ड के साथ न्यू डिजाइन दिया गया है। इसका 6.9-इंच का Super Retina XDR OLED डिस्प्ले है जो कि जो ProMotion टेक्नोलॉजी और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है।
प्रोसेसर और परफॉरमेंस
iPhone 16 Pro Max में Apple A18 Pro Bionic चिप है जो 3nm प्रोसेस पर बेस्ड है। यह 6-Core CPU और 6-Core GPU के साथ आता है। यह चीज इसे iPhone 15 Pro Max से ज्यादा फास्ट और पावरफुल बनाती है। इसमें एप्पल इंटेलिजेंस फीचर्स AI दिया गया है।
बैक कैमरा सेटअप
iPhone 16 Pro Max का मेन कैमरा 48MP का जबकि अल्ट्रा-वाइड कैमरा 48MP का दिया गया है। इसमें 12MP का टेलीफोटो कैमरा है जो कि 5x ऑप्टिकल जूम के साथ आता है। इसमें बेहतर AI क्षमताएं दी गई है, जो फोटो और वीडियो की क्वालिटी को कई गुना बढ़ाती हैं। ProRAW और ProRes वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए सपोर्ट करता है।
फ्रंट कैमरा
iPhone 16 Pro Max का 12MP का TrueDepth फ्रंट कैमरा है, जो बेहतर लो-लाइट परफॉरमेंस और AI-समर्थित फीचर्स के साथ आता है। यह 4K वीडियो रिकॉर्डिंग और स्लो-मोशन वीडियो के लिए सपोर्ट देता है।
iPhone 15 Pro Max डिजाइन और डिस्प्ले
iPhone 15 Pro Max में टाइटैनीअम फ्रेम और सिरेमिक शील्ड है। हालांकि इसके डिजाइन में कुछ बदलाव किए गए हैं। इसके डिस्प्ले भी 6.7-इंच की Super Retina XDR OLED है, जो ProMotion तकनीक और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है।
प्रोसेसर और परफॉरमेंस
iPhone 15 Pro Max में Apple A17 Pro Bionic चिप है, जो कि 5nm प्रोसेस पर बेस्ड है। यह भी 6-Core CPU और 6-Core GPU के साथ आता है, लेकिन A18 चिप के मुकाबले थोड़ा कम पावरफुल है। हालांकि, आईफोन 16 प्रो की परफॉर्मेंस टेस्टिंग का रिजल्ट iPhone 15 Pro से कुछ ज्यादा बेहतर नहीं था, जबकि आईफोन 15 प्रो में A17 Pro Bionic चिप का इस्तेमाल किया गया है। iPhone 16 Pro में लेटेस्ट A18 Pro Bionic चिप का ही इस्तेमाल किया गया है।
बैक कैमरा सेटअप
iPhone 15 Pro Max में 48MP का मेन कैमरा मिलता है, लेकिन ऑप्टिकल जूम 3x तक ही सीमित है। इसका अल्ट्रा-वाइड कैमरा 12MP का है, जबकि टेलीफोटो कैमरा 12MP का दिया गया है। इसकी AI क्षमताएं भी हैं, लेकिन iPhone 16 Pro Max के मुकाबले थोड़ी कम हैं। ProRAW और ProRes वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए सपोर्ट करता है।
फ्रंट कैमरा
iPhone 15 Pro Max में भी 12MP का TrueDepth फ्रंट कैमरा है। हालांकि iPhone 16 Pro Max के मुकाबले लो-लाइट परफॉरमेंस और AI फीचर्स में थोड़ा डिफरेंस देखने को मिलता है।
बैटरी लाइफ
iPhone 16 Pro Max और iPhone 15 Pro Max की बैटरी लाइफ देखी जाए तो iPhone 16 Pro Max में बैटरी लाइफ को और बेहतर किया गया है, जिससे यह लंबे समय तक चल सकेगी। कंपनी की ओर से इसके लिए 33 घंटे के प्लेबैक टाइम का दावा किया गया है। वहीं अगर iPhone 15 Pro Max के बारे में बताएं तो इसकी अच्छी बैटरी लाइफ भी अच्छी है, लेकिन इसका प्लेबैक टाइम लगभग महज 15-16 घंटे का ही है, जो iPhone 16 Pro Max के मुकाबले बेहद कम है।
iPhone 16 Pro Max और iPhone 15 Pro Max की कीमत में कितना अंतर?
भारत में आईफोन 16 के 128GB वेरिएंट की कीमत 79,900 रुपये है। वहीं, iPhone 16 Plus की कीमत 89,000 रुपये है। बात प्रो मॉडल की करें तो iPhone 16 Pro की कीमत 1,19,900 रुपये और iPhone 16 Pro Max की 1,44,900 रुपये है।
iPhone 15 Pro Max की फ्लिपकार्ट पर कीमत 1,21,999 रुपये है, जो लॉन्च प्राइस से 13 हजार रुपये कम है। वहीं इसके 512GB वाले वेरिएंट की बात करें तो यह 1,26,999 में मिल जाएगा।
Updated 21:51 IST, October 5th 2024