Advertisement

Updated October 5th, 2023 at 14:38 IST

गूगल की पिक्सल 8 सीरीज भारत में लॉन्च, कीमत iPhone 15 जितनी, जानिए क्या है इसमें खास?

ये दो नए मॉडल्स 7 साल का ओएस अपग्रेड और 7 साल तक सिक्योरिटी अपडेट्स के साथ उतारे हैं। इन दोनों ही फोन में 2030 तक के अपडेट्स मिलते रहेंगे। 

Reported by: Ruchi Mehra
गूगल पिक्सल 8 सीरीज लॉन्च/ PC: X- 
@madebygoogle
गूगल पिक्सल 8 सीरीज लॉन्च/ PC: X- @madebygoogle | Image:self
Advertisement

Google Pixel 8 Series: गूगल अपनी नई पिक्सल 8 सीरीज लेकर मार्केट में उतर आई है। इस सीरीज के तहत दो नए स्मार्टफोन गूगल पिक्सल 8 और गूगल पिक्सल 8 प्रो लॉन्च किए गए हैं। इसकी शुरुआती कीमत 75,699 है। 

खबर में आगे पढ़ें...

  • पिक्सल 8 सीरीज में दो मॉडल्स हुए लॉन्च
  • जबरदस्त कैमरा और कई तगड़े फीचर्स 
  • कीमत में आईफोन 15 को दे रहा टक्कर

बुधवार (4 अक्टूबर) को अपने सालाना इवेंट में पिक्सल 8 और पिक्सल 8 प्रो फोन लॉन्च किए। गूगल पिकस्ल 8 और 8 Pro दोनों ही मॉडल्स में कंपनी ने Tensor G3 चिपसेट दिया है। वहीं, कंपनी ने Pixel 8 में Actua Display दिया गया है, जो 2000 Nits की ब्राइटनेस सपोर्ट करती है। वहीं, प्रो वेरिएंट 6.8-inch में Super Actua डिस्प्ले दिया है, जो 2400 Nits की पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करेगा। 

फोन में दिए गए कई कमाल के फीचर्स

कंपनी का दावा है कि उसने अपने ये दो नए मॉडल्स 7 साल का ओएस अपग्रेड और 7 साल तक सिक्योरिटी अपडेट्स के साथ उतारे हैं। यानी यूजर्स को इन दोनों ही फोन में 2030 तक के अपडेट्स मिलते रहेंगे। 

कैमरे की बात करें तो पिक्सल 8 में रियर कैमरा 50MP + 12MP दिया गया है, जबकि इसका फ्रंट कैमरा : 10.5MP का है। वहीं, पिक्सल 8 Pro में रियर कैमरा 50MP + 48MP + 48MP और फ्रंट कैमरा: 10.5MP का मिलेगा। Pixel 8 में वही प्राइमरी सेंसर है जो Pixel 8 Pro में मिलता है।

कंपनी के मुताबिक गूगल पिक्सल 8 सीरीज के साथ कम लाइट में भी शार्प वीडियो कैप्चर की जा सकती है। साथ ही इसमें AI और ऑडियो मैजिक इरेजर का सपोर्ट भी मिलता है, जिससे बैकग्राउंड नॉइस को हटाया या कम किया जा सकता है।

बैटरी लाइफ 

इसके साथ ही गूगल ने अपने नए फोन्स में बैटरी पर भी काम किया है। पिक्सल 8 की बैटरी को बढ़ाकर 4,485mAh कर दी गई। वहीं, पिक्सल 8 प्रो में 5,050mAh की बैटरी मिलती है। फोन में फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट मिलता है। 30 मिनटों के अंदर ही ये फोन 50% चार्ज हो जाएगा। 

इतनी है फोन की कीमत

भारत में गूगल पिक्सल 8 के 128GB वाले मॉडल की कीमत 75,999 रुपये है। वहीं 256GB वेरिएंट 82,999 रुपये में मिलेगा। इसके अलावा पिक्सल 8 Pro सिंगल वेरिएंट में ₹1,06,999 में उपलब्ध होगा। 

Advertisement

Published October 5th, 2023 at 14:37 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

1 दिन पहलेे
1 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
3 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo