अपडेटेड 5 February 2023 at 16:49 IST
Gadgets JBL Vs BOAT: JBL और BOAT किसकी साउंड क्वालिटी सबसे अच्छी है और कौन सबसे सस्ता है मार्केट में?
Gadgets News: अगर आपको स्मार्ट इयरफोन यूज करने का शौक है तो आप इस लेख को पढ़ कर अपने पसंद का स्मार्ट Gadjets खरीद सकते हैं।
- टेक्नोलॉजी न्यूज
- 2 min read

Gadgets: ऐसे कई ब्रांड हैं जो इलेक्ट्रॉनिक्स में काम करते हैं जैसे वायरलेस इयरफ़ोन, स्पीकर, साउंड बार, हेडफ़ोन, लेकिन उनमें से केवल कुछ ही कस्टमर की चोइस पर खड़े उतरते हैं। आपको बता दें कि एक स्टडी के अनुसार दो सबसे ट्रेंडिंग और प्रसिद्ध ब्रांड यानी boAt और JBL हैं।
अब जब आप इन दो बड़े ब्रांड के बारे में जान गए हैं तो हम आपको इन दोनों के फीचर को comparison करके बताने वाले हैं, ताकि आप अपने लिए बेहतरीन ब्रांड का चुनाव कर सकें।
BOAT Vs JBL
साउंड क्वालिटी: - इस संख्या में जेबीएल की Quality बहुत अच्छी है, लेकिन अगर कीमत के अनुसार बात करें तो फिर Boat को आप प्राथमिकता दे सकते हैं।
नॉइज़ कैंसिलेशन:- इस पर boAt और JBL दोनों एक जैसे रैंक करते हैं।
Advertisement
कीमत:- जब कीमत की बात आती है तो boAt का स्कोर बेहतर होता है।
शैली:- Boat के इयरफ़ोन, वायरलेस इयरफ़ोन और हेडफोन सही मायने में ज्यादा रोचक हैं।
Advertisement
माइक:- जब माइक की बात आती है तो JBL सबसे बेहतरीन सर्विस देता है।
आराम: - JBL के प्रोडक्टस अन्य किसी ब्रांड की तुलना में ज्यादा आरामदायक होते हैं।
यह पढ़ें: EV Sales: इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ने वाली है बिक्री, जानिए बजट के बाद कैसे होगा ऑटो सेक्टर को फायदा
कुछ बेहतरीन इयरफोन
JBL C200SI In-Ear Deep Bass Headphones with Mic (Black) - JBL का यह इयरफोन सबसे अच्छे इयरफ़ोन में से एक है जिसे आप 1000 के बजट में खरीद सकते हैं।
Boat Bassheads 100 in Ear Wired Earphones with Mic - इस boAT ईयरफोन ने अपनी खासियत से कई भारतीयों के दिल जीते हैं और इसकी अद्भुत शैली को नहीं भूलना है जो इयरफोन को अनोखा दिखाता है।
boAt BassHeads 225 in-Ear Wired Earphones with Super Extra Bass - एक और boAt इयरफोन इसमें वे सभी सुविधाएं हैं, जो किसी भी Customer को चाहिए। आप इस इयरफ़ोन की लोकप्रियता को ऑनलाइन से आसानी से समझ सकते हैं।
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।
Published By : Rashmi Agarwal
पब्लिश्ड 5 February 2023 at 16:45 IST