अपडेटेड 25 September 2023 at 17:43 IST
एलन मस्‍क के रोबोट ने इंसानों की तरह हाथ जोड़कर किया 'नमस्‍ते', योग करते हुए VIDEO देख हर कोई हैरान
एलन मस्क के शेयर किए गए वीडियो में Optimus नाम के इस रोबोट को काम का बाद लोगों से नमस्ते करते, योग करते हुए दिखाया गया है।
- टेक्नोलॉजी न्यूज
- 2 min read

Tesla के Humanoid Robot का एक वीडियो एलन मस्क ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर शेयर किया है। वीडियो में टेस्ला का रोबोट ऐसे काम करता हुआ दिख रहा है, जो इंसानों और मशीनों के फासले को और भी कम करता हुआ दिखाई दे रहा है।
स्टोरी में आगे पढ़ें…
- एलन मस्क ने शेयर किया Humanoid Robot का वीडियो
- अपना टास्क पूरा करता दिखा Humanoid Robot
- काम पूरा होने के बाद योगासन कर कर है Humanoid Robot
एलन मस्क ने शेयर किया Humanoid Robot का वीडियो
एलन मस्क के शेयर किए गए वीडियो में Optimus नाम के इस रोबोट को काम का बाद लोगों से नमस्ते करते, योग करते हुए दिखाया गया है। वीडियो में रोबोट अपने टास्क को पूरा कर रहा है और उसका सब टाइटल भी दिया गया है।
अपना टास्क पूरा करता दिखा Optimus रोबोट
वीडियो में रोबोट पहले कुछ टास्क पूरा करता है। उसके पास दो ट्रे रखी हुई हैं, और कुछ बॉक्स भी वहां रखे हैं। एक शख्स उसके पास खड़ा है। Optimus रोबोट हरे रंग के बॉक्स को हरे रंग के ट्रे में रखता है और नीले रंग के बॉक्स को नीले ट्रे में रखता है। सामने खड़ा शख्स रोबोट के कंफ्यूज करने के लिए बॉक्स के इधर-उधर करता है, लेकिन Optimus हर बार सही बॉक्स ही उठाकर उसी रंग के ट्रे में रखता है।
Advertisement
अपना टास्क पूरा करने के बाद Optimus रोबोट योगा करता हुआ दिखाई देता है। वीडियो के सब टाइटल में बताया गया है कि दिन भर काम के लंबे समय के बाद अब योग का समय। रोबोट खुद को स्ट्रैच करता हुआ दिखाई दे रहा है। इसके बाद वो वृक्षासन की मुद्रा में नमस्ते करता हुआ दिखाई दे रहा है।
इस वीडियो को शेयर करने का उद्देश्य एलन मस्क का उद्देश्य दुनिया को ये बताना हो सकता है कि उनकी कंपनी का बनाया गया रोबोट अपना टास्क पूरा करने के साथ ही अपने हाथ-पैरों की मूवमेंट भी कर सकता है।
Advertisement
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 25 September 2023 at 17:43 IST

