अपडेटेड 20 April 2025 at 19:01 IST

Whatsapp फोटो की डाउनलोड और अकाउंट खाली.... साइबर ठगी का ये नया तरीका अच्छे-अच्छों को लगा रहा चूना

Whatsapp Fraud: आप खुद सोचो, आपके व्हाट्सऐप पर एक फोटो आए, आप उसे डाउनलोड करो और आपका बैंक अकाउंट खाली हो जाए, फिर क्या करोगे आप।

WhatsApp Tests AI-Powered, Introduces AI-Generated Group Icons, Meta AI Widget
WhatsApp Fraud | Image: Unsplash

Whatsapp Fraud: साइबर ठग लोगों को ठगने के लिए आए दिन तरह-तरह के तरीके ढूंढ निकाल रहे हैं। और भोले लोग उनके बिछाए जाल में फंस भी जाते हैं। हालांकि, इन दिनों व्हाट्सऐप पर जिस तरह का नया फ्रॉड चल रहा है, उससे बच पाना तो अच्छे-अच्छों के लिए भी मुश्किल है। यानि आप खुद सोचो, आपके व्हाट्सऐप पर एक फोटो आए, आप उसे डाउनलोड करो और आपका बैंक अकाउंट खाली हो जाए, फिर क्या करोगे आप।

खबरों की माने, प्रदीप जैन नाम के एक शख्स को सुबह-सुबह किसी अनजान नंबर से कॉल आया था। फिर उसी नंबर से उनके व्हाट्सऐप पर एक फोटो भेजी गई। ये फोटो एक अधेड़ उम्र के शख्स की थी जिसके साथ उसने पूछा कि क्या आप इसे जानते हैं।

व्हाट्सऐप फोटो की डाउनलोड और अकाउंट खाली

प्रदीप पहले तो इन मैसेज को इग्नोर करता रहा लेकिन जब बार-बार उसी नंबर से फोन आ रहा था तो उसने दोपहर को वो फोटो डाउनलोड कर ली। बस इसकी यही गलती थी। उसके बाद जो हुआ, वो उसने सपनों में भी नहीं सोचा होगा। फोटो डाउनलोड होने के कुछ ही देर बाद उनके बैंक अकाउंट से 2.01 लाख रुपये कट गए। 

ये देखकर प्रदीप जैन के पैरों तले जमीन खिसक गई। खबरों की माने तो, हैकर ने ये पैसा हैदराबाद के एक एटीएम से निकाला था। केनरा बैंक ने ट्रांजेक्शन को कन्फर्म करने के लिए फोन भी किया था लेकिन हैकर्स ने प्रदीप की आवाज की नकल करते हुए बैंक वालों से बात करके मामला संभाल लिया। 

Advertisement

एक व्हाट्सऐप फोटो से कैसे हुआ स्कैम

साइबर ठगी के लिए स्कैमर्स ने जो ये नया तरीका खोज निकाला है, उसके लिए वो LSB स्टेगनोग्राफी (Least Significant Bit steganography) का इस्तेमाल कर रहे हैं। इसके जरिए फोटो या ऑडियो जैसी फाइल में बहुत छोटे हिस्सों (Least Significant Bits) में कुछ बदलाव करके हिडेन डेटा छुपाकर रखा जाता है ताकि वो फ्रॉड कर सकें। बाहर से देखने में ये डेटा नॉर्मल लगता है लेकिन अंदर बहुत खतरनाक कोड (मैलवेयर) छुपाए जाते हैं। जैसे ही ये फोटो आपके फोन में जाती है तो ये कोड एक्टिवेट होकर डिवाइस पर कंट्रोल ले लेते हैं। इसके जरिए हैकर्स को OTP का एक्सेस मिल जाता है और वो डिवाइस का रीमोट एक्सेस भी ले सकते हैं। ऐसे में बेहतर यही होगा कि आप अनजान नंबर से किसी भी तरह की कोई भी फाइल डाउनलोड ना करें। 

ये भी पढे़ंः कल भारत आ रहे अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस, पत्नी उषा और बेटे विवेक भी होंगे साथ, हिन्दू रीति-रिवाजों से की थी शादी

Advertisement

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 20 April 2025 at 19:01 IST