अपडेटेड 18 April 2023 at 13:05 IST
ChatGPT: मरने के बाद भी इंसान जिंदा! मरी हुई दादी से बात करता है ये लड़का
Chatboat Trick: AI की मदद से अपनी मृत दादी को वापस से जिंदा करने वाले एक युवक के बारे में है। यह सुनकर आप चौंक सकते हैं लेकिन यह सच है, जानिए कैसे...
- टेक्नोलॉजी न्यूज
- 2 min read

Artificial Intelligence (AI) के युग में सब कुछ संभव है। बता दें कि एआई की मदद से लोग कुछ ही पलों में कई तरह के काम करते नजर आ रहे हैं। इसके अलावा कई लोग आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (artificial intelligence work) के जरिए ऐसी चीजें बना रहे हैं, जिसकी हम कल्पना भी नहीं कर सकते। इसकी कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया (social media) पर वायरल हो रहे हैं। जिसे देखकर कई लोग हैरान रह जाते हैं।
फिलहाल एक ऐसा ही हैरान कर देने वाला वाकया सामने आया है। जहां AI की मदद से अपनी मृत दादी को वापस से जिंदा करने वाले एक युवक के बारे में है। यह सुनकर आप चौंक सकते हैं लेकिन यह सच है, क्योंकि इस युवक ने एक एआई कैरेक्टर (AI character) के जरिए अपनी दादी से वर्चुअल बातचीत की है और इस बातचीत का ऑडियो और वीडियो उसने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इसे देखकर कई लोग हैरान है।
जानकारी के मुताबिक मामला चीन (China) का है। वहीं इस वायरल वीडियो में 24 साल का वू अपनी दादी से कहता है, 'दादी, मैं और पापा आपके साथ लूनर न्यू ईयर सेलिब्रेट करने गांव वापस जा रहे हैं।' पिताजी ने आपको आखिरी बार फोन किया था, फिर आपने उनसे क्या कहा?' पोते द्वारा पूछे गए इस सवाल पर एआई आजी ने कहा, 'मैंने उससे कहा था कि शराब मत पीना। इसके अलावा यह भी कहा की गलत चीजें करना बंद करों।
इसे भी पढ़ें: Mumbai में खुला भारत का पहला Apple स्टोर, कंपनी के सीईओ टिम कुक ने दिल्ली में भी की प्लानिंग
Advertisement
दादी की हुई थी Corona से मौत -
Viral वीडियो में वू कहते हैं, 'हां दादी, आपको उन्हें ऐसा करने के लिए कहना चाहिए, क्योंकि वो आज भी हर दिन वाइन पीते हैं। उसके पास कोई बचत नहीं है। दादी, आपने नए साल के लिए क्या खरीदा है?', एआई दादी कहती हैं। "मैंने खाद्य तेल की दो बोतलें खरीदी हैं। वह तेल किसान खुद बनाते हैं। तेल की महक अच्छी है, बोतल की कीमत 75 युआन है।
इस बातचीत के दौरान एआई दादी द्वारा किया गया हावभाव भी वास्तविक लगा। इसलिए वू अपनी दादी से बहुत प्यार करता था। दादी का 84 साल की उम्र में कोरोना के कारण निधन हो गया। वू के माता-पिता के तलाक के बाद, उसकी परवरिश उसकी दादी ने की, वू शंघाई में एक आभासी कला डिजाइनर के रूप में काम कर रहा था। बता दें कि वू अपनी दादी को Corona के दौरान खो बैठा था।
Advertisement
Published By : Priya Gandhi
पब्लिश्ड 18 April 2023 at 13:00 IST