अपडेटेड 8 April 2023 at 13:40 IST

चोरी हो गई Loan पर खरीदी गई Car; पर क्या अब भरनी पड़ेगी EMI? जानें कैसे पाए छुटकारा

अगर Loan पर खरीदी ऐसी Car चोरी हो जाए तो क्या चोरी के बाद भी आपको उसकी लोन की ईएमआई चुकानी पड़ेगी?  

unsplash
unsplash | Image: self

What Happens to Car Loan if it's Stolen: मौजूदा समय में देश में गाड़ियों की बिक्री बहुत ज्यादा है। इसका सबसे बड़ा कारण गाड़ी के लिए कार लोन (car loan) लेने का आसान तरीका है। भारत में बिकने वाली ज्यादातर कारों को लोन पर लिया जाता है, लेकिन यहां कार चोरी की घटनाएं भी काफी आम हैं। 

हालांकि इस तरह की घटना से किसी भी व्यक्ति को लाखों रुपए का नुकसान होता है। ऐसे में एक सवाल यह भी उठता है कि अगर लोन पर खरीदी ऐसी कार चोरी हो जाए तो क्या चोरी के बाद भी आपको उसकी लोन की ईएमआई चुकानी पड़ेगी?  आइए जानते हैं विस्तार से...

Car चोरी होने पर भी चुकानी होगी EMI?

अगर आपकी कार चोरी हो जाती है, तो आपको निश्चित रूप से बैंक से उधार ली गई राशि वापस करनी होगी  लेकिन अगर आप एक छोटी सी बात का ध्यान रखेंगे तो कार चोरी हो जाने पर आपको बैंक को रकम वापस नहीं करनी पड़ेगी।  क्योंकि, ऐसे में इंश्योरेंस क्लेम आपके काम आ सकता है।

कार बीमा मदद करेगा (car insurance will help)

अगर आपकी कार चोरी हो जाती है और आपके पास कार का बीमा है तो आप बड़े नुकसान से बच सकते हैं। अगर आपके पास कार बीमा है तो कार चोरी होने पर बीमा कंपनी नुकसान का भुगतान करेगी। अगर आपकी बीमा पॉलिसी चोरी के दावों को कवर करती है, तो आप कार चोरी के लिए क्लेम कर सकते हैं। बीमा कंपनी आपकी कार की आईडीवी (Insured Declared Value) के आधार पर लोन का भुगतान करेगी। कर्ज चुकाने के बाद भी अगर कोई रकम बची है तो वह आपको मिल जाएगी। हालांकि, यह एक लंबी प्रक्रिया है। इसमें कुछ महीने भी लग सकते हैं।

Advertisement

 क्या होगा अगर कार बीमा नहीं है? (What if there is no car insurance?)

अगर आपके पास कार का बीमा नहीं है और वह चोरी हो जाती है तो आपको भारी नुकसान उठाना पड़ता है। ऐसे में आपको कार वापस नहीं मिलेगी और आपको ईएमआई भी चुकानी होगी। इसीलिए यह सलाह दी जाती है कि अपने कार बीमा की अवधि समाप्त होने से पहले उसका नवीनीकरण करा लें।

इसे भी पढ़ें : Google ने Personal Loan Apps पर लगाई रोक, 31 मई से लागू होंगे नए नियम

Advertisement

Published By : Priya Gandhi

पब्लिश्ड 8 April 2023 at 13:38 IST